मुंबई। स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) द्वारा भारत के के्रडिट रेटिंग परिदृश्य को नकारात्मक से स्थिर श्रेणी में रखने की घोषणा से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स छह सप्ताह के निचले स्तर से उबर कर 158 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ।
बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 26,220.49 अंक के छह सप्ताह के निचले स्तर पर जाने के बाद सुधरा और अंत में 157.96 अंक या 0.60 प्रतिशत के सुधार के साथ 26,626.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊपर में 26,721.03 अंक तक गया था। पिछले तीन दिन में सेंसेक्स में कुल 738.38 अंक या 2.71 प्रतिशत का नुकसान हुआ था। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 464.1 अंक का नुकसान रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57 अंक या 0.72 प्रतिशत चढ़कर 7,968.85 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 7,841.80 से 7,993.30 अंक के दायरे में रहा। एसएंडपी द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग परिदृश्य में सुधार के बाद धारणा बेहतर हुई और बैंकिंग शेयरों में अच्छा लाभ दर्ज हुआ।
कोटक सिक्योरिटीज के निजी ग्राहक समूह अनुसंधान के उपाध्यक्ष संजीव जरबादे ने कहा कि बाजार में आज उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन एसएंडपी के देश के रेटिंग परिदृश्य में सुधार से कारोबार के अंतिम दौर में इसमें तेजी लौटी और अंत में यह बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे निवेशकों को बेहतर गुणवत्ता वाले शेयरों की खरीद का मौका मिला।
सेंसेक्स की कंपनियों में 19 के शेयर लाभ में और 11 नुकसान में रहे। हिंडाल्को का शेयर 5.25 प्रतिशत, सनफार्मा 4.30 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.16 प्रतिशत के लाभ में रहे। वहीं डॉ रेड्डीज लैब, एचडीएफसी व हीरो मोटोकार्प के शेयरों में नुकसान रहा।
बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘यह सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उच्चतम न्यायालय के कोयला ब्लाकों का आवंटन रद्द करने के फैसले से अनिर्णय की स्थिति बनी और उच्च स्तर पर बिकवाली दबाव बना रहा।’’
एशियाई व यूरोपीय बाजारों में भी आज गिरावट का रूख रहा। वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, ‘‘स्थानीय बाजार आज ऊपर नीचे होने के बाद अंत में बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली व एफआईआई की खरीदारी से लाभ के साथ बंद हुआ।’’
विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में धातु में 2.49 प्रतिशत का लाभ रहा। रीयल्टी 2.27 प्रतिशत, बैंकेक्स 1.91 प्रतिशत, उपभोक्ता सामान 1.56 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.25 प्रतिशत व एफएमसीजी 0.52 प्रतिशत के लाभ में रहे।