कंपनियों के तिमाही परिणाम बेहतर रहने की उम्मीद के चलते गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 70.42 अंक यानी 0.20% चढ़कर 34,503.49 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी 19 अंक यानी 0.18% सुधरकर 10,651.20 अंक पर बंद हुआ है। ब्रोकरों के अनुसार ब्लू चिप कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम रहने की उम्मीद में निवेशकों का रुख सकारात्मक दिख रहा था। सेंसेक्स बाजार की शुरुआती झिझक के साथ खुला था। बाद में यह 34,558.88 अंक तक चढ़ गया था। अतं में सेंसेक्स 34,503.49 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले नौ जनवरी के सेंसेक्स ने 34,443.19 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद का रिकॉर्ड बनाया था। बुधवार को प्रमुख सूचकांक हल्की गिरावट लेकर बंद हुए थे।
निफ्टी की शुरुआत भी कारोबार के दौरान 10,664.60 अंक के उच्चतम स्तर पर जाने के बाद शाम को 10,651.20 अंक पर बंद हुआ। इसने भी अपने नौ जनवरी के उच्चतम स्तर 10,637 अंक को पीछे छोड़ दिया है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि निवेशकों का पूरा ध्यान कंपनियों के तिमाही परिणामों पर लगा है। निवेशकों को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों के जारी होने के इंतजार में निवेशकों का रुख कुछ सावधानी भरा है। घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने बुधवार को 600.24 करोड़ रुपए की शेयरों की खरीद की थी जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 572.26 करोड़ रुपए की शेयर बिक्री की है।
इंफोसिस को बाजार चढ़ने का सबसे ज्यादा लाभ हुआ और उसका शेयर 2.28% बढ़ा है। भारती एयरटेल का शेयर भी 1.66% बढ़ा है। इसके अलावा कोटक बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, एशियन पेंट, हिंदुस्तान यूनीलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, यस बैंक, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, अडाणी पोर्ट, आईटीसी लिमिटेड, डॉक्टर रेड्डी और ओएनजीसी के शेयर भी लाभ में रहे हैं। हालांकि इंडसइंड बैंक के तिमाही परिणाम घोषित होने के बाद उसके शेयर में 2.08% की गिरावट देखी गई, जबकि बैंक का शुद्ध लाभ अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 24.72% सुधरकर 936.25 करोड़ रुपए रहा है। विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, हीरो मोटो कॉर्प, टीसीएस, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भी गिरावट देखी गई है।