देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई , जिससे सेंसेक्स साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते सेंसेक्स 440 अंकों की बढ़त के साथ 13 महीने के उच्चतम स्तर 28343.01 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 136 अंकों की तेजी के साथ 16 महीने के उच्चतम स्तर  8,744 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सूचकांक सेंसेक्स 440.35 अंकों या 1.58 फीसदी तेजी के साथ 28,343.01 पर बंद हुआ, जो कि 23 जुलाई 2015 के बाद पहली बार दर्ज किया गया है। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,478.02 के ऊपरी और 28,010.66 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं अगर एकल बढ़ोतरी देखें तो 11 जुलाई 2016 के बाद पहली बार इतनी बढ़ोतरी देखी गई है, उस वक्त एक साथ 499.79 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई थी। वहीं ब्रोकर्स का कहना है कि बाजार में आए इस भारी उछाल के बाद निवशेकों में एक अलग ऊर्जा नजर आ रही है। निफ्टी सुबह 39.3 अंकों की तेजी के साथ 8,646.75 पर खुला था और 8,744.35 पर बंद हुआ। जबकि बंबई स्टॉक एक्सचेंज सूचकांक सेंसेक्स सुबह 109.8 अंकों की तेजी के साथ 28012.46 पर खुला और 28,343.01 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स की बढ़ोतरी ऑटो सेक्टर में ज्यादा दिखाई दी, जहां बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी,  गेल और एचडीएफसी को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। भारती एयरटेल के शेयर 2.83 फीसदी टूट गए। मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, कमिंस, बॉयोकॉन, श्रीराम सिटी और पीरामल एंटरप्राइज में सबसे ज्यादा 3.9-2.2 फीसदी तक की बढ़त आई है। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में जाइकॉम, आईजी पेट्रो, इंडिया, इंडिया ग्लाइकोल्स, जयभारत मारुति और टीडी पावर में सबसे ज्यादा 19.6-9.0 फीसदी तक की मजबूती आई है।

https://www.dailymotion.com/video/x4r08x3_top-5-news-central-govt-employees-bonus-modi-inaugurated-sauni-blast-at-chinese-embassy-in-kyrgyzsta_news