बाजार में तेजी गुरुवार (8 दिसंबर) को लौट आयी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 457 अंक उछलकर एक माह के उच्च स्तर 26,694 अंक पर बंद हुआ। यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) द्वारा मौद्रिक प्रोत्साहन जारी रखने की अटकलों के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी और रुपए की मजबूती के बीच गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार में जोरदार सटोरिया लिवाली चली जिससे बाजार में तेजी आयी। रिजर्व बैंक के बढ़ी हुई जमा राशि पर 100 प्रतिशत नकद आरक्षित अनुपात 10 दिसंबर से हटाने के फैसले से भी बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,200 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर निकल गया। ईसीबी की आज (गुरुवार, 8 दिसंबर) बैठक होने वाली है जिसमें मौद्रिक प्रोत्साहन आगे जारी रहने की उम्मीद है। इससे यूरोपीय बाजारों में तेजी आयी जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। तीस शेयरों वाला सूचकांक 457.41 अंक या 1.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,694.28 अंक पर बंद हुआ। चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स एक समय 26,733.87 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स में 18 अक्तूबर के बाद यह सबसे बड़ी तेजी है। उस दिन इसमें 520.91 अंक की तेजी आयी थी। 11 नवंबर के बाद सेंसेक्स का यह उच्च स्तर है। रिजर्व बैंक के नीतिगत दर को बरकरार रखने के निर्णय से सूचकांक बुधवार को 156 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.80 अंक या 1.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,246.85 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह 8,256.25 से 8,151.75 अंक के दायरे में रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली से भी बाजार को मदद मिली। जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘सीआरआर पर सकारात्मक रुख तथा ईसीबी की बैठक में प्रोत्साहन उपायों को आगे बढ़ाये जाने की संभावना से बाजार को समर्थन मिला।’ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के 27 पैसे मजबूत होकर 67.36 पर पहुंचने से भी धारणा को बल मिला। विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली तथा बुधवार रात वॉल स्ट्रीट के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से भी भरोसा बढ़ा। भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंक जैसे वित्तीय शेयर 1.72 प्रतिशत तक मजबूत हुए। लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों टाटा स्टील शामिल है जिसमें 4.62 प्रतिशत तेजी आयी। इसके अलावा टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट, हीरो मोटो कॉर्प, बजाज ऑटो, आईटीसी लि., मारुति सुजुकी, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आरआईएल, सिप्ला, इंफोसिस तथा सन फार्मा में भी तेजी रही। एनटीपीसी को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयरों में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर जापान का निक्की तथा हांगकांग का हैंग सेंग ऊपर चढ़े जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.21 प्रतिशत नीचे आये। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी तेजी रही।

