बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवर (24 अक्टूबर) को सकारात्मक रुख के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में यह 88 अंक ऊपर चल रहा था। बेहतर एशियाई संकेतों के बीच लिवाली से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,700 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बैंकिंग, तेल एवं गैस, बिजली, पूंजीगत सामान तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 88.13 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,165.31 अंक पर पहुंच गया। पिछले सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 52.66 अंक टूटा था। निफ्टी भी 23.75 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,716.80 अंक पर पहुंच गया। ब्रोकरों ने कहा कि कोषा तथा निवेशकों की चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में ताजा लिवाली तथा एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से बाजार में तेजी आई।