सकारात्मक घरेलू एवं वैश्विक रूख के बीच सतत विदेशी पूंजी प्रवाह से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 28,260.66 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इस तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,447.40 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 82.78 अंक की बढ़त के साथ 28,260.66 अंक पर खुला। पिछले दो सत्रों में इसमें 237.24 अंक की बढ़त दर्ज की गई।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.65 अंक ऊपर 8,447.40 अंक पर खुला।