मुंबई। तेल एवं गैस क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 392 अंक मजबूत हो गया। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में रहने का भी शेयर बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।
इसके अलावा एशियाई बाजार में कारोबारी रूख अच्छा रहने से भी शेयर बाजार में तेजी आई।
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में इससे पिछले कारोबारी सत्र को 109.19 अंकों की बढ़ोजरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 392.51 अंक अथवा 1.50 फीसद उछलकर 26,501.04 अंक पर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार में आज तेल एवं गैस क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 103.70 अंक अथवा 1.33 फीसद बढ़कर 7,883.40 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि तेल एवं गैस क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में तेजी दर्ज की गई।