मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक संवत 2070 के आखिरी कारोबारी दिन आज शुरूआत में 212 अंक चढ़ा। सरकार द्वारा आर्थिक सुधार की पहलों की घोषणा के बीच पूंजी प्रवाह बढ़ने से आज चौथे दिन भी बढ़त जारी रही।

 

वैश्विक बाजारों में रूझान मजबूत होने के कारण भी कारोबारी रच्च्ख में तेजी आई।

 

सूचकांक आज 212.76 अंक या 0.80 प्रतिशत चढ़कर 26,788.41 पर पहुंच गया।

 

सेंसेक्स में पिछले तीन सत्रों में 576.31 अंकों की तेजी दर्ज हुई।

 

इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 60.45 अंक या 0.76 प्रतिशत चढ़कर 7,988.20 पर पहुंच गया।

 

शेयर कारोबारियों ने कहा कि सरकार द्वार तेल एवं गैस और कोयला क्षेत्र में सुधार संबंधी पहलों की घोषणा के बाद पूंजी प्रवाह बढ़ने से कारोबारी रच्च्झान में तेजी आई।