लग्जरी कार खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन बजट के अभाव में लोग इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सबसे सही विकल्प सेकेंड हैंड या यूज्ड कार होता है। कई यूज्ड लग्जरी कार की कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। ऐसी ही एक लग्जरी कार Toyota Innova है।
दरअसल, सेकेंड हैंड कार और बाइक बेचने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट पर 4 लाख रुपये की रेंज की Innova मिल रही है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस लग्जरी कार को दिल्ली के फर्स्ट ऑनर द्वारा बेचा जा रहा है। ये गाड़ी करीब 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी है। इसकी सेलिंग प्राइस 3 लाख 81 हजार रुपये रखी गई है।
इस डील के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर मॉडल सर्च करना होगा। यहां 11, 448 रुपये का टोकन अमाउंट लगेगा, ये रकम रिफंडेबल है। ड्रूम वेबसाइट के मुताबिक सेलर के लिए पेमेंट ऑप्शन के तौर पर नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, चेक, NEFT-RTGS आदि उपलब्ध हैं।
नई की कीमतः नई Innova Grade 2.7 GX MT की शुरुआती कीमत 16.26 लाख रुपये है। ये 7 सीटर मैन्युअल कार है। वहीं, डीजल वैरिएंट में कार की कीमत करीब 25 लाख रुपये है। हाल ही में Toyota Fortuner फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
2021 Toyota Fortuner की कीमत इसके पुराने वर्जन से लगभग 1 लाख रुपये ज्यादा है। नई टोयोटा फॉर्च्युनर की कीमत 29.98 लाख रुपये से शुरू होगी।