अगर आप बाइक के शौकीन हैं तो Bajaj pulsar से वाकिफ होंगे। युवाओं के बीच Bajaj pulsar की काफी लोकप्रियता है। आज हम आपको 20 हजार रुपये के रेंज में बाइक की डील के बारे में जानकारी देंगे।

सेकेंड हैंड बाइक बेचने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ड्रूम पर 20 हजार रुपये में Bajaj Pulsar 220cc 2009 बाइक मिल रही है। इस बाइक को दिल्ली में सेकेंड ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। पेट्रोल फ्यूल टैंक की ये बाइक 20 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इसकी माइलेज 38 किलोमीटर प्रति लीटर है। इंजन 220 सीसी, मैक्स पावर 21 बीएचपी और व्हील साइज 17 इंच है।

सेफ्टी की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म मिलेगी। बाइक का कलर ब्लू है, इसमें ब्लूटुथ और यूएसबी चार्जिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

डील के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर आप सर्च में एंटर करेंगे। यहां बाइक की डिटेल मिल जाएगी। वहीं, आपको टोकन अमाउंट भी जमा करना होगा, ये रिफंडेबल होगा। अगर डील किसी वजह से पूरी नहीं होती है तो ये रकम रिफंड हो जाएगी।

बजाज ऑटो की बिक्री बढ़ीः बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल बिक्री जनवरी 2021 में आठ प्रतिशत बढ़कर 4,25,199 इकाई हो गई। पिछले साल इसी महीने में 3,94,473 इकाइयां बेची थीं। बजाज ऑटो ने बताया कि इस दौरान उसके दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,84,936 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक है।

हालांकि, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले साल जनवरी के मुकाबले मामूली कमी आई, जिसकी भरपाई बजाज ऑटो ने निर्यात में बढ़ोतरी से की, जिसमें रिकॉर्ड 30 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बजाज ऑटो ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री जनवरी में 35 प्रतिशत घटकर 40,263 इकाई रही।