शेयर बाजार नियामक सेबी ने 10 इकाइयों के खिलाफ फर्जी तरीके से ट्रेडिंग के आरोप यह कहते हुए खारिज कर दिए हैं कि इनके खिलाफ किसी तरह का निर्देश पारित करने की जरूरत नहीं है।

इकोनोर टेक्नोलाजीज के प्रवर्तक व प्रबंध निदेशक कार्तिक रामाकृष्णन पर आरोप था कि उन्होंने धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार व्यवहार निषेध (पीएफयूटीपी) के नियमों के खिलाफ बाजार से इतर अन्य नौ इकाइयों को अपने शेयर हस्तांतरित किए थे। उन नौ इकाइयों ने इन शेयरों को बाजार से बाहर या बाजार के सौदों में बेच दिया। सेबी के मुताबिक ऐसा कोई दस्तावेज नहीं है जिससे यह संकेत मिलता हो कि रामकृष्णन की ओर से अन्य इकाइयों को बाजार से इतर शेयर बेचने से शेयर बाजार में कोई कृतिम उतार-चढ़ाव आया है।