बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने गुरुवार फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर स्टॉक टिप्स देकर मुनाफा कमाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। सेबी ने देश में एक कंपनी के साथ लोगों पर अलग-अलग शहरों में छापे मारे है। सेबी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा कि ये छापे गुजरात के अहमदाबाद और भावनगर, मध्य प्रदेश के नीमच, मुंबई और दिल्ली ने मारे गए हैं।
छापे में क्या मिला: सेबी के द्वारा डाले गए छापों में कई और ऐसे सबूत मिले हैं जिनमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां हैं। इसमें स्टॉक टिप्स देने के लिए उपयोग होने वाले लैपटॉप, मोबाइल फोन, टेबलेट, हार्ड ड्राइव और पेन ड्राइव मिली है।
ऐसे करते थे कमाई: सेबी ने बताया कि “वह सोशल मीडिया पर फर्जी स्टॉक टिप्स देने वालों के खिलाफ एक विस्तृत जांच कर रहा है। अभी तक ऐसे 9 टेलीग्राम चैनलों की पहचान की गई है। इन चैनलों पर करीब 50 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।” ये लोग छोटे निवेशकों को टेलीग्राम चैनलों पर स्टॉक टिप्स देते थें। टिप्स देने से पहले बड़ी संख्या में उन स्टॉक्स को अपने पास खरीद लेते थे। वहीं दूसरी तरफ टिप्स देने के बाद बड़ी संख्या में टेलीग्राम चैनलों से जुड़े निवेशक इन स्टॉक को खरीदते थे इस दौरान मांग अधिक होने के कारण ये लोग अपने पास मौजूद स्टॉक को बेचकर बड़ा मुनाफा कमाते थें।
इससे पहले 12 जनवरी 2022 को सेबी के तरफ से सोशल मीडिया पर इसी तरह के फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। इस फर्जीवाड़े के दोषी 6 व्यक्तियों को सेबी ने बाजार से बैन और 2.84 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था।
सेबी की निवेशकों को सलाह: बाजार नियामक सेबी ने सभी निवेशकों को यह सलाह दी है कि वे सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलने वाली किसी भी के अनचाही निवेश टिप्स पर भरोसा न करें। सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त हुई यह अनचाही निवेश टिप्स केवल स्टॉक की कीमत में उतार-चढ़ाव लाकर केवल गैर कानूनी मुनाफा कमाने के लिए होती है।
