बैंकिंग सेवाओं की पहुंच आसान बनाने के लिए देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अपने ग्राहकों के लिए नई- नई सेवाएं लेकर आता रहता है। इसी कड़ी में एसबीआई ने वॉट्सऐप बैंकिंग सेवाओं को लॉन्च किया है। इस सेवा की मदद से एसबीआई ग्राहक व्हाट्सऐप के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ ही एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का आनंद उठाने के लिए अब लोगों मोबाइल डाउनलोड करने या फिर एटीएम पर जाने की जरुरत नहीं होगी।

वॉट्सऐप बैंकिंग सेवाओं की लॉन्च करते हुए एसबीआई ने 19 जुलाई को ट्वीट किया कि अब बैंक वॉट्सऐप पर मौजूद है। आप अपने अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट को ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं। इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर किया गया था, जिसमें लिखा था कि +919022690226 पर आप “Hii” भेजकर आसानी से इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। बता दें, एक जुलाई को एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने ऐलान किया था कि एसबीआई जल्द अपने ग्राहकों के लिए वॉट्सऐप सेवा लॉन्च करने जा रहा है, जिसके महीने भर के भीतर ही इन सेवाओं को लॉन्च कर दिया गया।

कैसे वॉट्सऐप पर प्राप्त करें ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं

एसबीआई की वॉट्सऐप बैंकिंग सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले आपको इन सेवाओं के लिए रजिस्टर करना होगा। इसके आपको बैंक में रजिस्टर अपने मोबाइल नंबर से WAREG <Space> अकाउंट नंबर को +917208933148 इस नंबर पर भेजना होगा। उसके बाद आप रजिस्टर हो जाएंगे।

एक बार जब आप पंजीकृत हो जाते हैं, तो +919022690226 नंबर पर “Hii” एसबीआई टाइप करें या व्हाट्सएप पर प्राप्त संदेश का जवाब दें जो कि इस प्रकार होगा “प्रिय ग्राहक, आप एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत हैं।”

एक बार जब आप अपना संदेश भेज देते हैं, तो आपको यह उत्तर प्राप्त होगा: 1.अकाउंट बैलेंस, 2.मिनी स्टेटमेंट 3.व्हाट्सएप बैंकिंग से डी-रजिस्टर।

इसके बाद ऑप्शन एक या दो पर क्लिक करके आप आसानी से बैलेंस या फिर पिछले पांच दिनों के लेनदेन का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने आपको डी-रजिस्टर भी कर सकते हैं।