SBI Vs PNB Vs Indian Bank Vs Union Bank Vs RBL Bank Special FD Rates: स्टेट बैक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समेत कई बड़े बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है। इसके साथ ही अति वरिष्ठ नागरिकों (super senior citizens) के लिए भी कई नई एफडी स्कीम लॉन्च की हैं। आमतौर पर बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को आम लोगों को ऑफर किए जाने वाले रेगुलर रेट की तुलना में 25 से 75 बेसिस पॉइन्ट्स (bps) ज्यादा रेट ऑफर किए जाते हैं।
आज हम आपको बता रहे हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), इंडियन बैंक (Indian Bank), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) द्वारा सुपर सीनियर सिटीजन को ऑफर किए जाने वाले ब्याज दरों के बारे में…
बजट 2025 में मिलेगी महंगाई से राहत? घरेलू LPG सिलेंडर हो सकता है सस्ता, चल रही बड़ी तैयारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
एसबीआई ने सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ‘SBI Patrons’ टर्म डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत इन नागरिकों को 2 से 3 साल के बीच वाली अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.60 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर की जा रही है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, ‘SBI Patrons’ स्कीम के तहत अति वरिष्ठ नागरिकों को सीनियर सिटीजन की तुलना में 10bps ज्यादा ब्याज दर दी जा रही है। ग्राहक ‘SBI Patrons’ स्कीम के तहत 1000 रुपये के साथ एफडी अकाउंट खोल सकते हैं और अधिकतम 3 करोड़ रुपये की एफडी इस स्कीम में संभव है।
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) फिक्स्ड डिपॉजिट पर सुपर सीनियर सिटीजन को सीनियर सिटीजन की तुलना में 30 bps ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक द्वारा सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 400 दिनों की अवधि पर 8.1 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर की जा रही है।
पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, ’80 वर्ष और इससे ज्यादा के सभी सुपर सीनियर सिटीजन को एफडी पर मिलने वाली आम ब्याज दर की तुलना में 80bps ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जाएगा।’ वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल तक की एफडी पर अतिरिक्त 50bps और 5 साल से ज्यादा की अवधि वाली 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 80bps ज्यादा ब्याज दर मिलेगी।
इंडियन बैंक (Indian Bank)
इंडियन बैंक द्वारा सुपर सीनियर सिटीजन को वरिष्ठ नागरिकों की तुलना में 25 bps ज्यादा ब्याज दर दी जा रही है। बैंक की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट ‘Ind Super’ स्कीम में 400 दिनों की अवधि (31 मार्च 2025 तक) के लिए 8.05 प्रतिशत स्पेशल ब्याज दर मिल रही है।
आरबीएल बैंक (RBL Bank)
आरबीएल बैंक सीनियर सिटीजंस की तुलना में सुपर सीनियर सिटीजन को 25 bps ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रही है। प्राइवेट सेक्टर बैंक 500 दिनों की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.75 प्रतिशत ब्याज दर अति वरिष्ठ नागरिकों को दे रही है।
आरबीएल की वेबसाइट के मुताबिक, “वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से 80 वर्ष से कम) 0.50% प्रति वर्ष की अतिरिक्त ब्याज दर के लिए पात्र हैं। और अति वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष और उससे अधिक) 0.75% प्रति वर्ष की अतिरिक्त ब्याज दर के लिए पात्र हैं। वरिष्ठ नागरिक/सुपर वरिष्ठ नागरिक दरें नॉन-रेजिडेंट फिक्स्ड डिपॉजिट (एनआरई/एनआरओ) पर लागू नहीं हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों की तुलना में अति वरिष्ठ नागरिकों को 25 bps ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक 456 दिनों की अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट र 8.05 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुताबि, ‘अति वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर दी जाने वाली सामान्य ब्याज दर की तुलना में 0.75% अधिक ब्याज दिया जा रहा है जो वरिष्ठ नागरिकों पर लागू दर से 0.25% अधिक है। सुपर सीनियर टर्म डिपॉजिट पर अतिरिक्त दर 01.12.2022 को या उसके बाद खोले/रिन्यू किए गए टर्म डिपॉजिट के लिए लागू होगी।’