देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा बेहद खास है। इस सुविधा के तहत ग्राहकों को घर बैठे कैश डिलिवरी समेत अन्य कई सुविधाएं मिल जाती हैं। आइए आज इसकी पूरी डिटेल जानते हैं।
डोरस्टेप बैंकिंग के तहत आप कैश पिकअप, कैश डिलिवरी, चेक पिकअप, चेक स्लिप पिकअप, Form 15H पिकअप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा ड्राफ्ट की डिलिवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइस डिलिवरी, लाइफ सर्टिफिकेट और केवाईसी डॉक्युमेंट पिकअप की भी सुविधा मिलती है। Doorstep Banking सर्विस के लिए ग्राहकों को 75 रुपये+ GST की मामूली फीस देनी होगी।
वहीं, कॉल के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। इस सर्विस के लिए दोपहर 3 बजे तक रजिस्टर्ड किया जा सकता है। रिक्वेस्ट रजिस्टर्ड होने के 3 घंटे के भीतर पूरा किया जा सकता है। दोपहर 3 बजे के बाद बुक की गई सेवाएं अगले कार्य दिवस 1 बजे तक पूरा किया जा सकता है। इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन होम ब्रांच में होता है। जब तक संपर्क केंद्र पर पूरी तैयारी नहीं हो जाती, तब तक डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं के लिए अनुरोध केवल होम ब्रांच में किया जा सकेगा।
अप्लाई कौन कर सकते हैं: दृष्टि बाधित व्यक्तियों सहित 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग या अशक्त व्यक्ति इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये सुविधा वही ग्राहक ले सकते हैं जो पूरी तरह से केवाईसी अनुपालन वाले खाताधारक हैं। वैध मोबाइल नंबर को खाते के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। ये सुविधा होम ब्रांच से 5 किलोमीटर के दायरे में पंजीकृत पते पर रहने वाले ग्राहकों को मिलती है।
एसबीआई के Doorstep banking के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1037-188 और 1800-1213-721 पर संपर्क किया जा सकता है। डोरस्टेप बैंकिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://bank.sbi/dsb लिंक पर विजिट कर सकते हैं।
