देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी वेल्थ मैनेजमेंट यूनिट को मजबूट करने के लिए बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली हैं। एसबीआई ने 579 स्पेशियलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को 12 जून तक आवेदन करना है।

SBI द्वारा निकाली गई वैकेंसी में 486 पद रिलेशनशिप मैनेजर, 66 कस्टमर रिलेशनशिप एक्जिक्यूटिव, 20 रिलेशनशिप मैनेजर और 3 सेंट्रल ऑपरेशन टीम सपोर्ट के लिए है। बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, चयनित उम्मीदवारों को 5 साल के अनुबंध पर रखा जाएगा। इसमें सभी पदों के लिए एक साल का प्रोबेशन टाइम भी शामिल है। बैंक के मुताबिक, सभी रिक्तियां प्रोविजनल हैं और बैंक अपनी जरूरत के हिसाब से इसे बदल भी सकता है।

आवेदन से पहले जरूरी जानकारियां देख लें:

  • इस सभी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 मई, 2019 से शुरू हो चुकी है। पात्र कैंडिडेट्स 12 जून तक आवदेन कर सकते हैं।
  • आवेदन से पहले आप ये जान लीजिए कि चयनित सभी अभ्यर्थी देशभर में कहीं भी तैनाती के लिए भेजे जा सकते हैं।
  • चयन प्रक्रिया पूरी तौर पर शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के जरिए होगी।
  • अगर आप एसबीआई की इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट की उम्र 25 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवदेक प्रक्रिया सिर्फ वेबसाइट http://www.sbi.co.in के जरिए ही होगी।
  • आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 750 रुपए, वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए 125 रुपए है। आप आवेदन शुल्क को डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए भी दे सकते हैं।

SBI ने रिस्क एंड कम्प्लाइंसेस ऑफिसर, जोनल हेड रिटेल सेल, हेड (प्रोडक्ट, इंवेस्टमेंट एंड रिसर्च) और सेंट्रल रिसर्च टीम के लिए भी आवेदन मांगा है।