स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर में कटौती कर सीनियर सिटिजनों और रिटायर्ड कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। बुधवार को एसबीआई ने लोन के लिए ब्याज दरों में कमी करने के साथ ही सीनियर सिटिजनों के लिए 1-2 साल की एफडी की ब्याज दर में .10 फीसदी की कमी की। यह दर 7 फीसदी से कम हो कर अब 6.9 फीसदी हो गई है।
वहीं, बैंक ने बचत खाते में 1 लाख रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दर 3.5 फीसदी से घटाकर 3.25 फीसदी कर दी है। एसबीआई का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती से सिस्टम में सरप्लस लिक्विडिटी आने की उम्मीद है। एसबीआई के इस कदम के बाद अन्य बैंक भी इस दिशा में कदम उठा सकते हैं।
एसबीआई के इस फैसले से करीब 4 करोड़ सीनियर सिटिजनों के प्रभावित होने की आशंका है। एसबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 4.1 करोड़ सीनियर सिटिजनों का खाता होने की बात कही गई थी। इन खातों में 14 लाख करोड़ रुपये जमा होने की बात भी रिपोर्ट में थी।
ऐसे में एफडी की ब्याज दरों में बदलाव होने से इन जमा राशि पर सीधे तौर पर प्रभाव पड़ेगा। इससे वरिष्ठ नागरिकों में बेचैनी बढ़ना स्वाभाविक है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार ऐसी स्थिति में फाइनेंसियल प्लानर्स सीनियर सिटिजनों को थोड़ा रिस्क उठाने और डेट फंड जैसे मार्केट टू मार्केट प्रोडक्ट्स में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं।
हालांकि, सरकार की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए सरकार की तरफ से सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) पेश की गई है। इसमें 15 लाख रुपये तक टैक्स में छूट है। एसबीआई का कहना है कि इसमें 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति सिर्फ 15 लाख रुपये तक की जमा राशि पर टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हैं।
एक्सपर्ट का मानना है कि सीनियर सिटीजन 15 लाख रुपये SCSS में रख सकते हैं। बाकि राशि को वे सरकार की 7.75 फीसदी जमा योजना में रख सकते हैं। जानकारों के अनुसार मौजूदा स्थिति में डेट म्यूचुअल फंड्स में अधिकतर पैसा आ सकता है क्योंकि यहां अधिक फ्लोटिंग रिटर्न रेट मिल रहा है।