देश के सबसे बड़ा बैंक एसबीआई यानी स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया अपने ग्राहकों को समय-समय पर अलर्ट करता रहता है। कभी हैकर्स तो सर्विस डिस्‍टर्बेंस की वजह से। इस बार भी सर्विस डिस्‍टर्ब होने की वजह से अपने 44 करोड़ कस्‍टर्त को अलर्ट जारी किया है। एसबीआई ने अपने अलर्ट में कहा है कि 10 जुलाई की रात से 11 जुलाई की दोपहर तक कुछ सर्विस डिस्‍टर्ब रहने वाली है। ऐसे में जो भी ट्रांजेक्‍शन करनी है वो इस इससे पहले कर सकता है।

एसबीआई की ओर से अपने कस्‍टमर्स को ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि मेंटेनेंस का काम चलने के कारण 10 जुलाई को रात के 10.45 बजे से 11 जुलाई की सुबह 12.15 तक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, यूपीआई और योनो लाइट की सर्विसेज काम नहीं करेगी। ऐसे में जो भी काम हो इससे पहले की निपटा लें। ताकि मेंटेनेंस के दौरान कस्‍टमर्स को किसी तरह की परेशानी ना हो।

अपने एक दूसरे ट्वीट में एसबीआई ने अपने कस्‍टमर्स से अपील करते हुए कहा है कि वो लगातार अपने पासवर्ड को बदलते रहे। ऑनलाइन पासवर्ड का चेंज करना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की तरह है। इस तरह से वो खुद को किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं।

हैकर्स की बुरी नजरें एसबीआई कस्‍टमर्स पर : आपको बता दें क‍ि साइबर सिक्‍योरिटी शोधकर्ताओं ने एसबीआई कस्‍टमर्स को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों पर चीनी हैकर्स की नजर है। चीनी हैकर्स एसबीआई ग्राहकों के अकाउंट से पैसे निकाल रहे हैं। चीनी मूल के हैकर्स फिशिंग स्कैम के साथ बैंक यूजर्स को निशाना बना रहे हैं। इसके लिए हैकर्स उन्हें एक विशेष वेबसाइट लिंक का उपयोग करके अपना केवाईसी अपडेट कराने को बोल रहे हैं। इसके बदले 50 लाख रुपए के फ्री गिफ्ट का ऑफर दिया जा रहा है।