Saurabh Bharadwaj Net Worth: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत दिल्ली-एनसीआर में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापे मारी की है। आप नेता के ठिकानों पर यह छापेमारी दिल्ली अस्पताल निर्माण में कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच में दर्ज एक ईसीआईआईर के चलते की गई है। सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और छापेमारी की खबरों के बाद वह सुर्खियो में आ गए हैं। आपको बताते हैं सौरभ भारद्वाज की नेट वर्थ कितनी है? जानें उनकी धन-दौलत, निवेश, घर और कार कलेक्शन से जुड़ी हर डिटेल…
सौरभ भारद्वाज की नेट वर्थ: Saurabh Bharadwaj Net Worth
फरवरी 2025 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति की खुलासा किया था। उनकी चल संपत्ति में करीब 5 लाख रुपये का इजाफा हुआ था। जबकि अचल संपत्ति में 9 लाख रुपये बढ़ गई थी। इस एफिडेविट के मुताबिक, ‘आप’ नेता की कुल नेट वर्थ 1,48,09,968 करोड़ रुपये है जबकि उन पर 4 लाख से ज्यादा की देनदारी थी।
आप नेता सौरभ भारद्वाज के आवास पर ईडी की छापेमारी, अस्पताल निर्माण घोटाले का है मामला
हलफनामे में सौरभ भारद्वाज ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 15,57,750 रुपये दिखाई थी। जबकि 2020-21 में उनकी आय 3,88,050 रुपये, 2021-22 में 4,87,790 रुपये, 2022-23 में 4,51,790 रुपये और 2023-24 में 10,17,280 रुपये थी।
दिल्ली चुनाव के समय उन्होंने अपने पास 30000 रुपये कैश होने की जानकारी दी थी। जबकि उनकी पत्नी के पास 25,000 रुपये कैश थे।
उनके और उनकी पत्नी के अलग-अलग बैंक अकाउंट में कुल 9 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा थी।
सौरभ भारद्वाज ने SBI Tax Gain Scheme में भी 50,000 रुपये से ज्यादा का निवेश दिखाया था।
इसके अलावा EPF अकाउंट्स में उन्होंने 9 लाख रुपे से ज्यादा जमा होने की जानकारी दी थी। उनकी और उनकी पत्नी के नाम पर SBI, LIC पॉलिसी भी हैं जिनकी कुल वैल्यू 3 लाख रुपये से ज्यादा है।
बात करें कार कलेक्शन की तो सौरभ भारद्वाज के पास एक मारुत वैगनआर और मोटरसाइकिल है जिसकी कुल वैल्यू 24 हजार से ज्यादा दिखाई गई।
सोने -चांदी की बात करें तो उनकी पत्नी के पास 385 ग्राम से ज्यादा की गोल्ड ज्वेलरी और 1 किलोग्राम चांदी होने की जानकारी दी गई थी। जबकि आप नेता के पास 145 ग्राम सोना है। भारद्वाज दंपत्ति के पास कुल 39 लाख रुपये से ज्यादा का सोना-चांदी है।
सौरभ भारद्वाज ने हलफनामे में एक पुश्तैनी घर होने की भी जानकारी दी गई थी जिसकी कुल वैल्यू 85 लाख रुपये दिखाई गई।