Salman Khan Net Worth, Investments: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिल्मों में एक्टिंग के अलावा सलमान को चैरिटी के लिए भी जाना जाता है। अपने NGO ‘Being Human’ के जरिए ‘दबंग’ खान लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। फिल्मों के अलावा सलमान ने बिजनेस की दुनिया में भी अपना सिक्का जमाया है और कई बड़े व सफल ब्रैंड्स में निवेश किया है। Forbes के मुताबिक, सलमान खान की नेट वर्थ करीब 2900 करोड़ रुपये है। सलमान ने कई वेंचर में निवेश किया है और लगातार बिजनेस में आगे बढ़ रहे हैं।
सलमान खान ने कई अलग-अलग वेंचर में अपना पैसा लगाया है। इनमें फिल्म प्रोडक्शन, फिटनेस और पर्सनल केयर जैसे ब्रैंड्स शामिल हैं। आज हम आपको बता रहे हैं उन ब्रैंड्स के बारे में जिनमें सलमान खान ने निवेश किया है। कुछ ऐसे भी ब्रैंड्स हैं जिनके मालिकाना हक सलमान के पास है।
किन ब्रैंड्स के मालिक हैं सलमान खान?
प्रोडक्शन हाउस- Salman Khan Films
साल 2011 में सलमान खान ने अपने Salman Khan Films के साथ फिल्म प्रोडक्शन में एंट्री की। इस प्रोडक्शन हाउस ने ना केवल सलमान खान बल्कि कई दूसरी कामयाब फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ‘चिल्लर पार्टी’ जैसी फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता है।
क्लोदिंग ब्रैंड- Being Human
लोगों की भलाई और समाज सेवा के कामों में आगे रहने वाले सलमान खान ने 2012 में अपना क्लोदिंग ब्रैंड Being Human लॉन्च किया था। Being Human नाम के चैरिटेबल फाउंडेशन को सपोर्ट करने वाला यह ब्रैंड मिडिल ईस्ट और यूरोप तक फैला है।
जिम एंड फिटनेस इक्विपमेंट- SK-27 Gym
फिटनेस के प्रति सलमान की प्रतिबद्धता इस बात से पता चलती है कि सलमान खान ने SK-27 Gym ब्रैंड के तहत जिम व फिटनेस सेंटर की चेन खोली है। 2019 में उनके ब्रैंड ने फिटनेस उपकरण बनाने शुरू किए और इसके बाद वेलनेस इंडस्ट्री में भी अपने पांव पसारे।
पर्सनल केयर ब्रैंड- FRSH
Scentials Beauty Care और Wellness Pvt. Ltd की पार्टनरशिप में सलमान खान ने पर्सनल केयर और ग्रूमिंग सेगमेंट में FRSH ब्रैंड के साथ एंट्री की। बता दें किई और सेलिब्रिटीज ने भी तेजी से ग्रो कर रहे पर्सनल केयर मार्केट में एंट्री की है।
इन कंपनियों में है सलमान का निवेश
Yatra.com
सलमान खान ने साल 2012 में Yatra.com में सोच-समझकर निवेश किया थ और इस प्रतिष्ठित ट्रैवल कंपनी में 5 प्रतिशत के हिस्सेदार बन गए। एंटरटेनमेंट के अलावा उनके पोर्टफोलियो में कई अलग-अलग सेक्टर में निवेश देखा जा सकता है।
Chingari
शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म चिंगारी में निवेश करने वाले सलमान इसके ब्रैंड एंबेसडर भी बने। उन्होंनें कंपनी को एक बड़ा फंड इन्वेस्टमेंट के तौर पर दिया। इन निवेश से डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ सलमान के खिंचाव का पता चला।
बिजनेस में सलमान खान की एंट्री से उनकी कारोबारी रुचि की झलक मिलती है। अलग-अलग सेक्टर में उनके निवेश से दिखता है कि वह एक्टिंग के अलावा बिजनेस में भी प्रयोग कर रहे हैं।