Rites IPO Share Price, Review, GMP, Listing Date, News: भारतीय रेल की सलाहकार फर्म रिट्स (RITES) का IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) आज (20 जून) खुलेगा। रिट्स (RITES) का फिक्स प्राइज बैंड 180 से 185 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। रिट्स आइपीओ में सरकार 12 फीसदी हिस्सेदारी यानी 2.52 करोड़ इक्विटी शेयर्स की बिक्री करेगी जिसमें योग्य कर्मचारियों के लिए 12 लाख शेयर्स आरक्षित हैं। इसमें बिड लगाने वाला मिनिमम 200 इक्विटी शेयर्स के लिए बोली लगा सकता है। राजीव मल्होत्रा 11 अक्टूबर 2012 से इस कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। अभी तक इस कंपनी का पूरा मालिकान सरकार के पास है। इस कंपनी की मालिक सरकार ही है। वहीं इस पब्लिक ऑफर के आ जाने के बाद सरकार की हिस्सेदारी घटकर 87.40 फीसदी रह जाएगी।
इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में इलारा कैपिटल इंडिया, आइडीबीआइ कैपिटल मार्केट एंड सिक्योरिटी, एसबीआइ कैपिटल मार्केट और आईडीएफसी बैंक शामिल हैं। रिट्स पूरी तरह से सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है, जो कि मिनीरत्न श्रेणी का सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। यह भारत में ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग सेक्टर की प्रमुख और एकलौती ऐसी कंपनी है जो कि तमाम तरह की सेवाएं उपलब्ध कराती है। गौरतलब कि रिट्स के आईपीओ के बाद सरकार अन्य दो पीएसयू की जुलाई-सितंबर तिमाही में लिस्टिंग प्रक्रिया पर गौर करेगी।
भारत में इसके ग्राहकों में केंद्र और राज्य सरकार के तमाम मंत्रालय और स्थानीय निकाय एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम शामिल हैं। सरकार ने इस पब्लिक इश्यू के जरिए 453 से 466 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है जिसमें शेयर का प्राइज बैंड क्रमश: 180 से 185 रुपए रहेगा। वर्तमान में रिट्स की पेड-अप शेयर पूंजी 200 करोड़ रुपए है।
चालू वित्त वर्ष 2018-19 में यह पहला सरकारी आइपीओ होगा। इस आईपीओ का इश्यू 22 जून को बंद होगा। यानी सब्सक्राइबर्स के पास इसको सब्सक्राइब करने के लिए सिर्फ तीन दिन का वक्त होगा। कंपनी के इक्विटी शेयर्स को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के साथ साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर भी लिस्ट कराया जाएगा।
इस कंपनी को करीब 44 साल का अनुभव है। एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, दक्षिण अमेरिका एवं मध्य पूर्व क्षेत्रों समेत 55 से अधिक देशों में इसने अपनी परियोजनाएं शुरू की हैं। यह भारतीय रेलवे की एकलौती ऐसी कंपनी है जो कि थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया के अलावा कई और देशों में भी अपने रोलिंग स्टॉक्स मुहैया कराती है।

