रिंगिंग बेल्स कंपनी के Freedom 251 बुक करने वाले 30 हजार ग्राहकों से लिए पैसे वापस लौटाने की खबर है। कंपनी ने फ्रीडम 251 मोबाइल फोन के लिए Advance Booking के नाम पर 251 रुपये लिए थे। कंपनी का कहना है कि अब वह पैसे तभी लेगी, जब फोन डिलिवर करेगी। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंपनी के MD ने बताया कि ग्राहकों को उनका पैसा लौटा दिया गया है। अब कंपनी कैश ऑन डिलिवरी स्वीकार करेगी। बता दें कि फ्रीडम 251 की बुकिंग के पहले दिन 30 हजार फोन बुक हुए थे।
फर्जीवाड़े और घोटाले के आरोपों पर कंपनी के मालिक मोहित गोयल ने शिकायत भरे अंदाज में कहा,’जिसने नैनो बनाई उसके पास अच्छा सपोर्ट था मैंने 251 रुपये में स्मार्टफोन बनाया मेरे पास सपोर्ट नहीं है।’ उन्होंने इकॉनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में यह बयान दिया। वहीं उनकी पत्नी धारणा उनके समर्थन में है। उन्होंने कहा, ‘मैं पति और उनके सपने के साथ हूं।’
कंपनी का कहना है कि फोन को लेकर 7 करोड़ के करीब रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसके चलते अब पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही ग्राहकों को चुना जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को कंपनी के प्रेसीडेंट अशोक चड्ढा ने कहा था कि फ्रीडम 251 के ग्राहकों को कैश ऑन डिलिवरी के लिए जरिए फोन भेजा जाएगा। गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से लेकर अब तक कई तरह के सवाल उठ चुके हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि कंपनी इतने कम दाम में कैसे स्मार्टफोन बेच रही है।
फ्रीडम 251 मोबाइल फोन के बारे में खुद रिंगिंग कंपनी ने माना है कि इसे बनाने का खर्च 2000 रूपए के करीब है। फ्रीडम 251 स्मार्टफोन बनाने वाली रिंगिंग बेल्स पर एक बीपीओ कंपनी ने भी पैसे न चुकाने और फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा मीडिया को किसी और कंपनी का स्मार्टफोन दिखाने को लेकर भी कंपनी पर सवाल उठे थे। इसके अलावा मॅन्युफॅक्चरिंग और पेमेंट को लेकर गोलमोल बातें करने के लिए भी कंपनी घिरती जा रही है। टेलीकॉम मंत्रालय ने भी इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं।