कुछ महीने पहले सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेचने का दावा करने की वजह से चर्चा में आई रिंगिंग बेल्स 8 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से फ्रीडम 251 फोन का वितरण शुरू करेगी। रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने गुरुवार (7 जुलाई) को यहां अन्य उत्पाद पेश करते हुए कहा, ‘हम पहले चरण में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से 5,000 फ्रीडम 251 फोन की डिलिवरी शुरू करेंगे।’ कंपनी द्वारा पेश अन्य उत्पादों में 9,990 रुपए में एलईडी टीवी भी शामिल है। उन्होंने दावा किया कि कंपनी 251 रुपए प्रति इकाई की कीमत पर दो लाख स्मार्टफोन बेचने को तैयार है, लेकिन इसके लिए उसे सरकार के सहयोग की जरूरत होगी।

गोयल ने दावा कि करीब 30,000 ग्राहकों ने गड़बड़ी के बावजूद फोन के लिए बुकिंग की वहीं 7 करोड़ लोगों ने इसके लिए ‘साइंड अप’ किया था। हालांकि बाद में सरकारी एजेंसियों की गहरी निगरानी के मद्देनजर कंपनी ने इस उत्पाद को वापस ले लिया तथा लोगों का पैसा लौटा दिया। बाद में कंपनी ने कहा कि जिन लोगों ने फोन के लिए आर्डर दिया है उन्हें डिलिवरी पर नकद प्राप्ति पर यह फोन दिया जाएगा।

Read Also: Ringing Bells ने 4499 और 3999 रुपए में पेश किया Elegance और Elegant

फोन की लागत के बारे में गोयल ने दावा किया इसकी कीमतों को नीचे रखने के लिए मोबाइल एप्लिकेशंस भारती सॉफ्टबैंक के उद्यम हाइक मैसेंजर से गठजोड़ किया गया है। कंपनी ने इस मौके पर 699 से 999 रुपए की कीमत के चार नए फीचर फोन तथा 3,999 से 4,449 रुपए की कीमत वाले दो स्मार्टफोन भी पेश किए हैं।