एक तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को फायदा हुआ है तो वहीं कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल, मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें अमीर कारोबारी बने हुए हैं।
रिलायंस के निवेशकों को कैसे फायदाः दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। मंगलवार को कारोबार के अंत में रिलायंस का प्रति शेयर भाव 2016.30 रुपये (+1.65%) था। जाहिर सी बात है कि निवेशकों के दौलत में भी इजाफा हुआ है। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 12,78,221.43 करोड़ रुपये था। मुकेश अंबानी के संपत्ति की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक करीब 75 बिलियन डॉलर है। संपत्ति में 900 मिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई है।
एलन मस्क की संपत्ति में भी गिरावटः मंगलवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में भी गिरावट आई। एलन मस्क 197 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स बने हुए हैं। लेकिन उनकी संपत्ति में 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई है।
शेयर बाजार का क्या रहा हाल: वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख से घरेलू शेयर बाजारों में भी मंगलवार को जोरदार तेजी रही और बीएसई30 सेंसेक्स 834 अंक उछल कर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 834.02 अंक यानी 1.72 प्रतिशत उछलकर 49,398.29 अंक पर और एनएसई निफ्टी 239.85 अंक यानी 1.68 प्रतिशत बढ़कर 14,521.15 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व सबसे अधिक करीब 7 प्रतिशत चढ़ गया। इसके बाद बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, लार्सन एण्ड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयरों में भी वृद्धि दर्ज की गई। इसके विपरीत टेक महिन्द्रा, आईटीसी और महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा में गिरावट का रुख रहा।