रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 43वीं आमसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो 5जी तकनीक का ऐलान किया है। ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि इस तकनीक को पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह तकनीक पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को समर्पित है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने सर्च इंजन गूगल की ओर से रिलायंस जियो की पैरेंट कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रुपये के निवेश की भी घोषणा की।
मुकेश अंबानी ने कहा कि गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी के बदले यह निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो ने 50 करोड़ ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाई है। इसके अलावा 5 करोड़ दफ्तरों तक भी रिलायंस पहुंचा है। मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है। बीती 20 सदियों में हमने जो बदलाव नहीं देखे हैं, उससे कहीं ज्यादा चेंज हमें अगले 8 दशकों में देखने को मिलेंगे। ऐसे में यह जरूरी है कि भारत इन बदलावों में अग्रणी रहे। इस यात्रा में रिलायंस जियो की अहम भूमिका रहेगी।
जनरल मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने रिलायंस जियो प्ले स्टोर को भी लॉन्च किया। यही नहीं इस दौरान जियो ग्लास भी लॉन्च किया गया। इस ग्लास को एक केबल के जरिए पहना जा सकता है, जो फोन से जुड़ी होगी। इसके अलावा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने रिलायंस के रिटेल प्लेटफॉर्म जियो मार्ट के फ्यूचर प्लान के बारे में जानकारी दी।


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चीफ मुकेश अंबानी ने कहा कि पांच साल पहले हमारा लगभग पूरा EBITDA एनर्जी और मटीरियल बिज़नेस से आता था। तबसे अब तक हमारे कंज़्यूमर और टेक्नॉलोजी बिज़नेस ने तेज़ी से प्रगति की है।
रिलायंस भारत की पहली कंपनी बन गई है जिसका मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 12 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कंसॉलिडेटेड EBITDA में 1 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली भी रिलायंस देश की पहली कंपनी है।
कुछ ही दिनों पहले रिलीज़ किए गए जियोमीट को 50 लाख से ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। जियोमीट को हमारे युवा जियो प्लेटफॉर्म्स की टीम ने सिर्फ़ 2 महीने में बना लिया और ये भारत की पहली और अकेली क्लाउड बेस्ड वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप है
मुकेश अंबानी ने कहा कि गूगल और जिय़ो मिलकर एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G और 5G स्मार्टफोन्स के लिए होगा। इसके जरिए जियो और गूगल मिलकर भारत 2G-मुक्त बनाएंगे।
मुकेश अंबानी के संबोधन के बाद उनकी पत्नी नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन की ओर से कोरोना काल में देश भर में किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी।
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो मार्ट ने देश भऱ के 200 शहरों तक अपनी पहुंच बनाई है। एक ही दिन में जियो मार्ट को 2.5 लाख ऑर्डर मिले हैं।
रिलायंस की जनरल मीटिंग के दौरान रिलायंस जियो में निवेश करने वाले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का संदेश भी दिखाया गया। दोनों ने भारत में डिजिटाइजेशन के लिहाज से रिलायंस जियो को बेहद महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि आने वाले समय में तकनीक का महत्व बढ़ने वाला है। पिचाई ने कहा कि गूगल का मिशन हर किसी के पास अफोर्डेबल कीमत पर तकनीक पहुंचाना है।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुए जियो मार्ट के फ्यूचर प्लान के बारे में जानकारी दी।
रिलायंस जियो ने 5जी तकनीक तैयार की है। मुकेश अंबानी ने कहा कि यह तकनीक पूरी तरह से भारत में ही तैयार की गई है। मुकेश अंबानी ने कहा कि सरकार की ओर से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के साथ ही इसे लागू कर दिया जाएगा।
मुकेश अंबानी ने कहा कि बीते कुछ महीनों में रिलायंस जियो भारत में लाइफलाइन साबित हुआ है। रिलायंस के चेयरमैन ने कहा कि डेटा के इस्तेमाल में तेजी से इजाफा हुआ है, लेकिन इस दौर में भी जियो ने जोरदार प्रदर्शन किया है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है। बीती 20 सदियों में हमने जो बदलाव नहीं देखे हैं, उससे कहीं ज्यादा चेंज हमें अगले 8 दशकों में देखने को मिलेंगे। ऐसे में यह जरूरी है कि भारत इन बदलावों में अग्रणी रहे। इस यात्रा में रिलायंस जियो की अहम भूमिका रहेगी।
मुकेश अंबानी ने कहा कि इस निवेश के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज अब पूरी तरह से कर्जमुक्त कंपनी हो गई है। कंपनी ने तय समय से पहले ही यह टारगेट हासिल किया है। हमने कर्ज मुक्त होने के लिए मार्च, 2021 तक का टारगेट तय किया था।
मुकेश अंबानी ने गूगल की ओर से रिलायंस जियो में निवेश का ऐलान किया। गूगल ने 33,737 करोड़ रुपये का निवेश 7.7 फीसदी हिस्सेदारी के बदले किया है। इसके अलावा ब्रिटिश पेट्रोलियम के निवेश की भी मुकेश अंबानी ने जानकारी दी।
जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, इंटेल, क्वालकॉम जैसी कंपनियों के निवेश का मुकेश अंबानी ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के साथ मिलकर हम तकनीक के क्षेत्र में मजबूती के साथ काम करेंगे।
भारतीय अर्थव्यवस्था को रिलायंस का अहम योगदान रहा है। 2,02,830 करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट के साथ रिलायंस का भारत के निर्यात में सबसे बड़ा योगदान है। इसके अलावा जीएसटी से लेकर इनकम टैक्स तक के जरिए रिलायंस का भारत की इकॉनमी में सबसे ज्यादा योगदान है।
मुकेश अंबानी ने कोरोना को मानव सभ्यता के सामने बड़ा संकट बताते हुए कहा कि कोई भी समस्या कुछ नए अवसर भी लेकर आती है। हमें उम्मीद है कि भारत और रिलायंस इस संकट के बाद भी तेजी से आगे बढ़ेंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी सालाना जनरल मीटिंग को संबोधित कर रहे हैं। देश भर के शेयरहोल्डर्स के अलावा उनकी पत्नी नीता अंबानी, भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व चीफ अरुंधति भट्टाचार्य समेत कंपनी के कई सीनियर अधिकारी इस मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस एन्युअल जनरल मीटिंग की टैगलाइन नए इंडिया का नया जोश रखी है। मुकेश अंबानी इस दौरान जियो मार्ट, रिलायंस जियो से लेकर पेट्रोकेमिकल्स तक के बिजनेस को लेकर बड़े ऐलान कर सकते हैं।
गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी वॉट्सऐप के साथ मिलकर जियोमार्ट के बिजनेस को लेकर बड़े ऐलान कर सकते हैं। फेसबुक की ओऱ से रिलायंस जियो में बड़ा निवेश किया गया है और उसके मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप के साथ मिलकर रिलाय़ंस रिटेल सेक्टर में बड़े दखल की प्लानिंग में है।
यह पहला मौका है, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जनरल मीटिंग वर्चुअल तौर पर होगी। देश भर से हजारों शेयरहोल्डर इस मीटिंग से वर्चुअल तौर पर ही जुड़ेंगे।
जेपी मॉर्गन के मुताबिक रिलायंस की एन्युअल जनरल मीटिंग में रिलायंस रिटेल को लेकर बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। जेपी मॉर्गन के मुताबिक रिलायंस जियो के बाद अब मुकेश अंबानी रिलायंस रिटेल को रफ्तार दे सकते हैं। अब तक उनके इस वेंचर में कोई बड़ा निवेश नहीं हुआ है।
मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों में भी छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। 72 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी ने टेस्ला के ऐलन मस्क और गूगल के संस्थापक लैरी को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले निवेशक वॉरेन बफे को पीछे छोड़कर मुकेश अंबानी 7वें नंबर पर पहुंचे थे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समूह की सालाना जनरल मीटिंग दोपहर दो बजे से शुरू होनी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बार हो रही इस मीटिंग को मुकेश अंबानी हर साल की तरह संबोधित करेंगे।
बीते तीन महीनों में रिलायंस ने कारोबार के लिहाज से बड़ी छलांग लगाई है। यही नहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज अब दुनिया की 51वीं सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी बन गई है। यही नहीं रिलायंस ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से 12 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। इस तरह से उसने भारत में सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी के तौर पर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है।