दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (Richest Person On Earth) एलन मस्क (Elon Musk) अपने सारे घर बेच रहे हैं। कैलिफोर्निया (California) में स्थित एक मैंसन (Mansion) बिकना बाकी बचा हुआ है। मस्क ने अब इसकी कीमत 41.5 करोड़ रुपये कम कर दी है। विशेषज्ञ मस्क की इस कवायद को इनकम टैक्स (Income Tax) से बचने का प्रयास मान रहे हैं।

241 करोड़ में बिक रहा है मस्क का आलीशान घर

जिल्लो पोर्टल पर की गई एक लिस्टिंग के अनुसार, कैलिफोर्निया के बे एरिया (Bay Area) में स्थित यी आलीशान घर 16 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है। पहले इसकी कीमत 37.49 मिलियन डॉलर यानी करीब 283 करोड़ रुपये रखी गई थी। अब इसका भाव घटाकर 241.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस तरह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के अंतिम घर का भाव अब 41.5 करोड़ रुपये कम हो गया है।

1916 में तैयार हुआ थाा कैलिफोर्निया का यह मैंसन

इस घर में सात बेडरूम और 10 बाथरूम हैं। यह 1916 में बनकर तैयार हुआ था। इसमें एक लाइब्रेरी, म्यूजिक रूम, रिस्टोर्ड किचन और प्राइवेट पूल भी है। मस्क के पास अभी 225 अरब डॉलर की दौलत है। उन्होंने दौलत को लेकर हो रही आलोचना के बीच घर बेचने का निर्णय लिया था।

टेक्सास शिफ्ट हो रहे हैं एलन मस्क

हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि मस्क इनकम टैक्स से बचने के लिए यह कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह ही अपनी कंपनी टेस्ला का हेडक्वार्टर (Tesla Headquarter) कैलिफोर्निया से हटाकर टेक्सास (Texas) ले जाने की घोषणा की। टेक्सास के ऑस्टिन (Austin) में टेस्ला अपनी नई गिगाफैक्ट्री (Tesla Gigafactory) बना रही है। मस्क की दूसरी कंपनी स्पेसएक्स पहले से ही टेक्सास में काम कर रही है।

टेक्सास में नहीं लगता है इनकम टैक्स

अमेरिका में कैलिफोर्निया जहां सबसे अधिक इनकम टैक्स वसूल करता है, वहीं टेक्सास में इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है। कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा (Florida) के बाद टेक्सास अमेरिका में टेस्ला का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है।

इसे भी पढ़ें: 521 साल पहले आज ही लगी थी भारत में पहली यूरोपीय फैक्ट्री, यहीं से शुरू हुई भारत की गुलामी की कहानी

कंपनी के ऑपरेटिंग कॉस्ट में भी आएगी कमी

इस कदम से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति को न सिर्फ इनकम टैक्स की बचत होगी, बल्कि उनकी कंपनी का ऑपरेटिंग कॉस्ट भी कम होगा। ऐसे में मस्क का यह प्रयास दौलत कम करने से अधिक बचत बढ़ाने का प्रयास लगता है।