Richest Indian Actress: क्या आपको पता है कि भारत की सबसे महंगी एक्ट्रेस कौन है? पिछले कुछ महीनों में फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज नायिकाओं ने कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, नयनतारा ने इस साल की सुपरहिट फिल्मों में लीड किरदर निभाया है। पठान (Pathaan), जवान (Jawan) व रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rani Kii Prem Kahaani) जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबर किया। लेकिन देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस की बात करें तो यह खिताब जाता है पूर्व मिस वर्ल्ड और दिग्गज अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन को।

Times of India के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन देश की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं। उनकी नेट वर्थ करीब 776 करोड़ रुपये के आसपास है। ऐश्वर्या ने अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जानकारी के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। लेकिन यह दाम उनके किरदार के स्क्रीन टाइम पर निर्भर करता है। ऐश्वर्या राय बच्चन, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्ट्रेस में शुमार हैं।

Times of India और Exchange4media के अनुसार, इसके अलावा ऐश्वर्या हर साल ब्रैंड एन्डोर्समेंट्स से 80-90 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। वहीं एक दिन के कमिटमेंट के लिए वह 6-7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

जानें ऐश्वर्या के बाद किसका नंबर

बात करें बॉलीवुड की दूसरी सबसे महंगी एक्ट्रेस की तो दूसरे नंबर पर हैं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका दूसरा 620 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के साथ ऐश्वर्या के बाद दूसरी सबसे महंगी अभिनेत्री हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया और CNBC TV18 के मुताबिक, आलिया भट्ट की नेट वर्थ करीब 517 करोड़ रुपये है जबकि करीना कपूर की नेट वर्थ करीब 485 करोड़ रुपये है।

वहीं दीपिका पादुकोण की अनुमानित नेट वर्थ करीब 314 करोड़ रुपये है। अनुष्का शर्मा भी बहुत ज्यादा पीछे नहीं हैं और GQ की रिपोर्ट में उनकी नेट वर्थ 255 करोड़ रुपये बताई गई है।

वहीं सीनियर एक्ट्रेस धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के पास 248 करोड़ रुपये की नेट वर्थ है। जबकि काजोल के पास करीब 240 करोड़ रुपरये की संपत्ति है। कटरीना कैफ भी 224 करोड़ रुपये की दौलत की मालकिन हैं।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पास 158 करोड़ रुपये, नयनतारा के पास 200 करोड़, रानी मुखर्जी के पास करीब 200 करोड़ और अनुष्का शेट्टी के पास करीब 133 करोड़ रुपरये की कुल संपत्ति है। वहीं सामंता रुतप्रभु की नेट वर्थ करीब 89 करोड़ रुपये है। बता दें कि यह आंकड़े टाइम्स ऑफ इंडिया, CNBC TV18 और Lifestyle Asia की रिपोर्ट्स के मुताबिक हैं।