देश में कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में रेनॉल्ट अपनी नई एसयूवी रेनॉल्ट ऑस्ट्रल को लॉन्च करने वाली है जिसको कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है।

कंपनी ने इस एसयूवी को आकर्षक डिजाइन के साथ हाइटेक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ बनाया है जिसमें कंपनी ने हाइब्रिड पावरट्रेन सीरीज का इस्तेमाल किया है।

रेनॉल्ट द्वारा तैयार की गई ऑस्ट्रल 2022 एसयूवी कंपनी का पहली कार है जिसमें कंपनी ने सीएमएफ-सीडी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है।

बात करें इस एसयूवी के इंजन और पावर के बारे में तो कंपनी ने इस ऑस्ट्रल एसयूवी में तीन सिलेंडर वाला 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है जिसके साथ कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा है।

इस मोटर के साथ कंपनी 1.7 kWh, 400v क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दे रही है जिसके साथ इंटेलिजेंट मल्टी मोड क्लचलैस ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।

कंपनी इस एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड एडवांस्ड यूनिट के साथ पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देने वाली है जो 130 hp की अधिकतम पावर जनरेट कर सकता है।

कार के फीचर्स और इंटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी में कंपनी ने हाइटेक फीचर्स वाला एक बड़ा कॉपिट दिया है जिसमें एक 12 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इसके अलावा एसयूवी में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है साथ में 9.3 इंच का हेड अप डिस्प्ले विंडशील्ड पर लगाया गया है।

(यह भी पढ़ेंMahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)

यह हेडअप डिस्प्ले सेल्फ एडजस्टिंग ब्राइटनेस के विकल्प के साथ दिया गया है जिसके चलते इस एसयूवी का केबिन स्पेस और आकर्षक बन जाता है।

(यह भी पढ़ेंBest Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)

ऑस्ट्रल एसयूवी में कंपनी ने नए डिजाइन के अलावा इसमें दो साइज के अलॉय व्हील दिए हैं जिसमें पहला साइज 17 इंच और दूसरा साइज 20 इंच का होगा और ये दोनों अलॉय व्हील डॉयमंड कट अलॉय व्हील हैं।

ऑस्ट्रल एसूयवी में दी गई तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स की खास बात ये है कि ये तीनों मोटर रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित हैं जिसके साथ स्टीरिंग व्हील के पीछे की साइड मौजूद बजट से आप इस एसयूवी के अलग अलग ड्राइविंग मोड को सलेक्ट कर सकते हैं।

रेनॉल्ट ऑस्ट्रल को कंपनी ने यूरोपियन मार्केट के लिए तैयार किया है जिसके भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।