अदाणी ग्रुप और फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज के संयुक्त उद्यम अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने कई बाजारों में सीएनजी और खाना पकाने के लिए पाइप से मिलने वाली नेचुरल गैस की कीमतों में कटौती की है। इससे आम उपभोक्ताओं और वाहन चालकों को सीधी राहत मिली है।
इतनी हुई कटौती
कंपनी ने कहा कि सीएनजी और घरेलू पाइप प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमतों में अधिकतम 4 रुपये तक की कटौती हुई है। यह कटौती पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) द्वारा किए गए ऐतिहासिक शुल्क सुधार के बाद की गई है। इसके तहत गैस परिवहन शुल्क को सुव्यवस्थित किया गया है, जिससे सिटी गैस वितरकों की लागत कम हुई।
Bullet Train: कब से दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन? लॉन्च डेट से लेकर रूट तक जानें सबकुछ
एटीजीएल ने कहा कि कीमतों में कटौती क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग है, जो परिवहन जोन पर निर्भर है। गुजरात और उससे सटे मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र क्षेत्रों में सीएनजी अब 0.50 रुपये से 1.90 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई है। यहां पीएनजी की कीमत में अधिकतम 1.10 रुपये प्रति मानक घन मीटर की कमी आई है।
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-एनसीआर, उत्तरी मध्य प्रदेश और उससे सटे उत्तर प्रदेश क्षेत्रों में सीएनजी की कीमत 1.40 रुपये से 2.55 रुपये प्रति किलोग्राम तक घटी है। यहां पीएनजी 1.10 रुपये से 4.00 रुपये प्रति मानक घन मीटर तक सस्ती हुई है।
मध्य और पूर्वी भारत में सीएनजी की कीमतों में 1.81 रुपये से 4.05 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की गई है। पीएनजी की कीमत में अधिकतम 4.00 रुपये प्रति मानक घन मीटर की कमी आई है।
एटीजीएल के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश पी मंग्लानी ने कहा कि यह कदम प्राकृतिक गैस को अधिक किफायती बनाएगा और घरों तथा परिवहन क्षेत्र में स्वच्छ ईंधन को अपनाने में तेजी लाएगा। संशोधित शुल्क एक जनवरी से प्रभावी हैं।
भाषा
