Reliance Jio Q4 Results: रिलायंस जियो का जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये और परिचालन राजस्व 11 प्रतिशत उछलकर 25,959 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने आज (22 अप्रैल 2024) शाम यह जानकारी शेयर की।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलिकॉम इकाई रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष (2023-24) की चौथी तिमाही में शानदार मुनाफा कमाया। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा पिछली तिमाही की तुलना में भी कंपनी को 3 फीसदी का शुद्ध लाभ हुआ है। वहीं पिछले साल की आय साल-दर-साल के आधार पर 11 फीसदी बढ़ी है यानी कंपनी ने 11 प्रतिशत ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट किया।

क्या है 15-15-15 का वो फॉर्मूला जिससे आप तेजी से कमा सकते हैं 1 करोड़ रुपये? जानें कहां लगाना होगा पैसा और समय

कंपनी के मुताबिक, मार्च तिमाही में 5,337 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित हुआ है। जबकि दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने 5,208 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। जबकि एक साल पहले कंपनी को 4,716 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।

जियो के रेवेन्यू में भी इजाफा

रिलायंस जियो की तिमाही दर तिमाही आधार पर रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ और यह 25,368 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये पहुंच गई है। बता दें कि एक साल पहले मार्च तिमाही में कंपनी ने 23,394 करोड़ रुपये की आय रजिस्टर की थी। यानी तिमाही दर तिमाही के आधार पर देखें तो रेवेन्यू में 2.3 फीसदी का फायदा हुआ है। और पिछेल साल की तुलना में रेवेन्यू 10.96 फीसदी ज्यादा है।