Russel Mehta, Mukesh Ambani: एशिया के सबसे अमीर कारोबारी की बात होती है तो मुकेश अंबानी का नाम सबसे पहले आता है। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी बड़े कारोबारी परिवार में हुई है। आकाश की शादी श्लोका मेहता से हुई है, जो रसेल अरुण मेहता की बेटी हैं। रसेल अरुण मेहता दुनिया के बड़े हीरा कारोबारियों में गिने जाते हैं। रसेल को डायमंड किंग के तौर पर पहचान मिली हुई है।
ब्लू इंडिया कंपनी के MD रसेल मेहता: आकाश अंबानी के ससुर रसेल, रोजी ब्लू इंडिया कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) हैं। ये दुनिया की टॉप डायमंड ज्वेलरी कंपनी मानी जाती है। कंपनी रॉ डायमंड, डायमंड और ज्वेलरी को पॉलिश करने से जुड़ा काम करती है। देश में 25 से ज्यादा शहरों में इसके स्टोर हैं। वहीं, विदेशों में भी इस कंपनी का कारोबार फैला है।
भारत के बाहर, रोजी ब्लू की संयुक्त अरब अमीरात (UAE), इज़राइल, बेल्जियम, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, हांगकांग और चीन में कंपनी है। रोजी ब्लू 50 साल से अधिक समय से कारोबार कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने ”बी अरुणकुमार” के रूप में व्यापार शुरू किया था।
रसेल की बेटी से हुई है आकाश अंबानी की शादी: रसेल मेहता की बेटी श्लोका से आकाश अंबानी की शादी हुई है। श्लोका ने धीरूभाई अंबानी से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वो अमेरिका चली गईं थीं, जहां उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से लॉ में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। श्लोका को लग्जरी कारों का शौक है।
उनके पास 4 करोड़ की बेंटले जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा उनके पास मिनी कूपर, ऑडी और मर्सिडीज की भी गाड़ियां हैं। (ये पढ़ें-अडानी संभाल रहे हैं अंबानी का कारोबार)
इस रिश्ते की वजह से रसेल, मुकेश अंबानी के समधी लगेंगे। हालांकि, दौलत के मामले में रसेल और मुकेश अंबानी के बीच काफी अंतर है। मुकेश अंबानी आज दुनिया के 12वें सबसे अमीर अरबपति हैं। मुकेश अंबानी की दौलत 72 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रसेल मेहता की 250 मिलियन डॉलर से ज्यादा संपत्ति है।
आम तौर पर रसेल मेहता लाइमलाइट से दूर रहते हैं। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के दूसरे समधी अजय पीरामल हैं। अजय पीरामल के बेटे आनंद की शादी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा से हुई है।