देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से तीन का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 73,630.56 करोड़ रुपये कम हो गया, जिसमें सबसे बड़ा झटका देशी सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री को लगा है। वहीं, एचयूएल (HUL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) उन कंपनियों में शामिल हैं, जिनको बीते हफ्ते गिरावट का सामना करना पड़ा है जबकि शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ है।
बीते हफ्ते, देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के मूल्यांकन 49,441.05 करोड़ रुपए जबकि जबकि रिलायंस, एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक के मूल्यांकन में कमी देखने को मिलीं। इस दौरान सेंसेक्स 179.95 अंक यानी 0.34 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी 52.80 अंक यानी 0.33 फीसदी चढ़ा।
पिछले 5 कारोबारी सत्रों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार मूल्यांकन 62,100.95 करोड़ रुपए से घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में गिरावट के पीछे की बड़ी वजह सरकार की ओर से शुक्रवार (1-जुलाई-2022) को पेट्रोल और डीजल निर्यात पर टैक्स बढ़ाना था, जिसके कारण रिलायंस का शेयर एक दिन में 7 फीसदी से अधिक गिर गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 6,654.2 करोड़ रुपए गिरकर 4,89,700.16 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का मूल्यांकन 4,875.41 करोड़ रुपए घटकर 5,36,364.69 करोड़ रुपये रह गया।
मूल्यांकन में बढ़ने वाली कंपनियों में इंफोसिस का नाम शीर्ष पर हैं, जिसका बाजार मूल्यांकन 15,172.88 करोड़ रुपए बढ़कर 6,21,907.38 करोड़ रुपए हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 11,200.38 करोड़ रुपए बढ़कर 4,16,690.11 करोड़ रुपए हो गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 9,519.12 करोड़ रुपए बढ़कर 4,28,044.22 करोड़ रुपए और टीसीएस का मूल्यांकन 8,489 करोड़ रुपए बढ़कर 12,13,396.32 करोड़ रुपए हो गया। एचडीएफसी ने अपने मूल्यांकन में 3,924.46 करोड़ रुपए जोड़े और 4,01,114.96 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,043.49 करोड़ रुपए बढ़कर 3,69,833.12 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 91.72 करोड़ रुपए बढ़कर 7,51,892.03 करोड़ रुपए हो गया।
शीर्ष -10 कंपनियों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।