रिलायंस जियो ने 4जी सुविधा को ट्रायल को आम लोगों के लिए जारी कर दिया है। इसके तहत तीन महीने के लिए अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट और फोन कॉल्‍स की सुविधा मिलेंगी। साथ ही जियो की अन्‍य सुविधाओं जैसे जियो प्‍ले, जियो ऑन डिमांड, जियो मैग, जियो बीट्स और जियो ड्राइव को भी फ्री में यूज कर पाएंगे। हालांकि रिलायंस जियो 4जी सिम लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

इनमें पहली शर्त है कि रिलायंस के किसी कर्मचारी द्वारा इंविटेशन मिलने पर ही ये जियो 4जी सिम मिलेगी। रिलायंस का कर्मचारी अधिकतम 10 लोगों को इंवाइट कर सकता है। इंविटेशन मिलने के बाद सिम कार्ड के लिए 200 रुपये देने होंगे। दूसरी शर्त है कि सिम कार्ड के लिए रिलायंस का स्‍मार्टफोन लाइफ भी खरीदना होगा। ये फोन रिलायंस डिजीटल स्‍टोर पर मिलेगा। इसकी कीमत 5599 से लेकर 19499 रुपये तक है।

रिलायंस कर्मचारी की ओर से मिलने वाले इंविटेशन में यह लिखा होगा,’हमारे कॉमर्शियल लॉन्‍च से पहले हम अपने करीबियों को हमारे नेटवर्क को टेस्‍ट करने का मौका दे रहे हैं।’ रिलायंस ने हाल ही में कहा था कि पांच लाख से ज्‍यादा लोग उनके नेटवर्क का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। इनके सर्वे में सामने आया है कि औसतन हर महीने एक व्‍यक्ति 18 जीबी इंटरनेट इस्‍तेमाल करता है।

Read Also: 108 Kg घटाकर नए अवतार में सितारों के साथ दिखे मुकेश अंबानी के बेटे अनंत