रिलायंस जियो के प्रिव्यू ऑफर में मिल रहे अनलिमिटेड 4जी और कॉलिंग ने भारतीय बाजार में दूसरी कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी की हुई है। इसी बीच रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन ने भी अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम पेश की है। कंपनी ने इस स्कीम को “कॉल ड्रॉप्स से छुटकारा” नाम दिया है, जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर के प्रीपेड उपभोक्ता सिर्फ 1 रुपए में 300 मिनट की ऐप-टू-ऐप कॉलिंग कर सकते हैं।
इस ऑफर के तहत एक दिन के लिए 7 एमबी दी जाएंगी, जिससे करीब 10 मिनट तक app-to-app कॉलिंग हो सकती है। अगर आप दिन में 7 एमबी यूज नहीं कर पाते तो बचा हुआ डेटा अगले दिन में जुड़ जाएगा। मंगलवार को शुरू किया गया रिलायंस कम्यूनिकेशन का यह ऑफर एक महीने यानी 30 दिन के लिए वैलिड होगा। रिलायंस कम्यूनिकेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (उपभोक्ता व्यापार) गुरदीप सिंह ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि दिल्ली के लोग डेटा के माध्यम से बात करें। दिल्ली एनसीआर को भारत में पहली बार ऐप से ऐप कॉलिंग फीचर मिला है। यह 3० दिनों के लिए वैध होगा तथा इसमें केवल एक रुपए में 3० मिनट का टॉक टाइम मिलेगा।’’
बता दें कि रिलायंस जियो के चलते अधिकतर टेलिकॉम कंपनियां अपने डेटा पैक के दाम कम करने में जुटी हैं। एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन समेत बीएसएनएल जैसी सरकारी टेलीकॉम कंपनी भी अपने डेटा पैक्स के दाम कम कर चुकी है।
Read Also: Ringing Bells का नया ऑफर: अब फ्री में ले जाएं फ्रीडम 251 स्मार्टफोन, जानिए कैसे