रिलायंस समूह के अध्यक्ष मुकेश अंबानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। ‘Forbes’ ने ‘The Real-Time Billionaires List’ जारी की है और इसी लिस्ट में इस बात का दावा किया गया है। इससे पहले ‘Forbes’ ने अमीर शख्सियतों की जो सूची जारी की थी उसमें रिलायंस के चेयरमैन को ग्लोबली 13वां रैंक दिया गया था।
बीते गुरुवार (28-11-2019) को रिलायंस इंडस्ट्री ने 10 लाख करोड़ रूपए के capitalisation mark को पार पहुंच गई और ऐसी उम्मीद है कि इसी वजह से ‘Forbes’ ने अपनी सूची में उनके रैंक को और ऊपर कर दिया। ‘Forbes’ के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 60.8 बिलियन डॉलर के पास पहुंच गई है।
इस लिस्ट में Amazon के सीईओ और संस्थापक Jeff Bezos सबसे ऊपर हैं। उनका Real Time Net Worth’ करीब 113 बिलियन डॉलर के आसपास है। बीते गुरुवार को रिलायंस के शेयर 1,581 रूपए तक पहुंच गए। BSE सूचकांक में बढ़ोतरी 0.64 प्रतिशत की हुई है।
रिलायंस के ठीक पीछे TCS है जो दूसरी सबसे कीमती फर्म बन गई है। इसके बाद HDFC Bank, Hindustan Uniliver और HDFC का स्थान है। आपको बता दें कि रिलायंस ने साल 2020 के अंत तक शुद्ध ऋण-मुक्त होने का सबसे बड़ा ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी ने रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी Saudi Aramco को भी बेचने का ऐलान किया है।
रिलायंस इंडस्ट्री ने यह भी ऐलान किया है कि कंपनी अपने सभी डिजिटल उपक्रमों के लिए ‘Jio Platforms Limited’ का गठन भी करेगी। रिलायंस फैशन, लाइफस्टाइल और कनज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में किसी भी घरेलू कंपनी से ज्यादा का कारोबार कर रही है।
यहां आपको यह भी याद दिला दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले यह खबर आई थी कि मुकेश अंबानी अपने न्यूज मीडिया एसेट नेटवर्क 18 को बेचने की तैयारी कर रहे हैं और टाइम्स ग्रुप इसे खरीद सकता है। यह बात ‘ब्लूमबर्ग’ की एक रिपोर्ट में कही गई थी। हालांकि बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने न्यूज मीडिया बिजनेस को बेचने की रिपोर्ट को झूठा और बेबुनियाद बताया था।