रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने कारोबार और संपत्ति को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं। वह दान देने के मामले में भी कम नहीं हैं। मुकेश अंबानी की तरह उनके समधी अजय पीरामल भी दान देने में आगे हैं।
हारुन इंडिया के परोपकारियों की सूची के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 में पीरामल समूह के अजय पीरामल और उनके परिवार ने 196 करोड़ रुपये डोनेट किये हैं। वहीं, वित्त वर्ष 2019-20 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने 458 करोड़ रुपये का दान किया है। यानी मुकेश अंबानी ने अजय पीरामल से करीब 250 करोड़ रुपये ज्यादा दान दिए हैं।
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद कोरोना काल में पीएम केयर्स फंड में पीरामल ग्रुप ने 25 करोड़ रुपये का दान देने का ऐलान किया था। वहीं, मुकेश अंबानी की बात करें तो उन्होंने कोरोना काल में 500 करोड़ रुपये के दान की बात कही थी।
अजय पीरामल कौन है?: पीरामल ग्रुप के मुखिया अजय पीरामल रिश्ते में मुकेश अंबानी के समधी लगते हैं। दरअसल, अजय पीरामल के बेटे आनंद की मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी इशा से शादी हुई है। आनंद भी पीरामल एंटरप्राइजेज के बोर्ड में सक्रिय हैं।
फोर्ब्स के मुताबिक अजय पीरामल की कुल संपत्ति 3 बिलियन डॉलर है और वह भारत के 50वें अमीर शख्स हैं। ईशा अंबानी के ससुर अजय की कंपनी पीरामल एंटरप्राइजेज फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी है। पीरामल ग्रुप का 30 देशों में ब्रांच है।
मुकेश अंबानी की बात करें तो करीब 76 बिलियन डॉलर यानी 5 लाख 70 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है। वह, फिलहाल अरबपतियों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी के रिलायंस का कारोबार पेट्रोकेमिकल के अलावा टेलीकॉम, रिटेल सेक्टर में विस्तार हो चुका है। मार्केट कैपिटल के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है।