बीते कुछ दिनों से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, इसके बावजूद वह दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की सूची से बाहर हैं। आने वाले दिनों में मुकेश अंबानी की दौलत बढ़ती है तो इसका सबसे बड़ा नुकसान उनके क्लासमेट को होगा।

दरअसल, मुकेश अंबानी ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। मनी कंट्रोल पर प्रकाशित खबर के अनुसार इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान मुकेश अंबानी के क्लासमेट स्टीव बाल्मर थे। मुकेश अंबानी और स्टीव बाल्मर दोनों ही स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी के ड्रॉप आउट छात्र हैं। आपको बता दें कि स्टीव बाल्मर वही शख्स हैं जो अभी दौलतमंद अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी से एक पायदान आगे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी और स्टीव बाल्मर के बीच संपत्ति का अंतर 3 बिलियन डॉलर के करीब है।

स्टीव बाल्मर का कारोबार: स्टीव बाल्मर साल 2000 से 2014 तक माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ रहे। फ़ोर्ब्स के मुताबिक उन्होंने एमबीए की पढ़ाई छोड़कर 1980 में माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन किया था। उन्होंने साल 2018 में सोशल सॉल्युशन नाम के सॉफ्टवेयर कंपनी में 59 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।

ये नॉन प्रॉफिट और सरकारी एजेंसी के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है। बता दें कि स्टीव की कुल संपत्ति 77.2 बिलियन डॉलर है और वह दुनिया के दौलतमंद अरबपतियों की सूची में 11वें स्थान पर है। वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति 74.7 बिलियन डॉलर है और वह 12वें स्थान पर हैं।