कोरोना काल में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ग्रोथ का दौर लगातार जारी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर बुधवार को नई ऊंचाई हासिल करते हुए 2,010 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयरों में बीते तीन महीनों में 62 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। इसके अलावा रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 12 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।
मार्केट के जानकारों का कहना है कि बीते सप्ताह हुई रिलायंस की सालना जनरल मीटिंग में कंपनी के कर्ज मुक्त होने का ऐलान किए जाने का बाद यह उछाल देखने को मिल रही है। इसके अलावा मजबूत बैलेंस शीट, वैश्विक कंपनियों के निवेश और भविष्य में ग्रोथ की संभावाओं को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में यह तेजी आई है।
जापानी ब्रोकरेज फर्म Nomura ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को ‘buy’ कैटिगरी में रखते हुए 2,200 रुपये के लेवल तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। इससे पहले नोमुरा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का टारगेट प्राइस 1,900 रुपये फिक्स किया था। नोमुरा ने कहा, ‘भारत में ऑयल और गैस के बिजनेस में रिलायंस हमारी पंसद है। बीते 6 सालों से कंपनी निफ्टी में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
मार्च में अपने निचले स्तर के मुकाबले रिलायंस इंडस्ट्रीज अब निफ्टी में 110 पर्सेंट की उछाल दर्ज कर रही है। वहीं निफ्टी में औसत उछाल 41 पर्सेंट का रहा है। यही नहीं 2014 के आखिरी दौर के बाद से अब तक रिलायंस ने 4.1 गुना की ग्रोथ हासिल की है, जबकि निफ्टी की ग्रोथ 30 फीसदी ही रही है।’
गौरतलब है कि हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने ग्रुप में गूगल की ओर से 33,737 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था। इसके अलावा कंपनी ने 5जी तकनीक तैयार करने की भी घोषणा की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि कंपनी ने मार्च 2021 तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन उससे पहले ही टारगेट हासिल कर लिया गया है। यही नहीं रिलायंस जियो ने 4जी और 5जी तकनीक में गूगल के साथ मिलकर सस्ता स्मार्टफोन लाने की भी घोषणा की है।
