Reliance rights issue offer: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राइट्स इश्यू आज से खुल गया है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी में शेयर खरीदने का यह सुनहरा मौका है। बीते तीन दशकों में यह पहला मौका है, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राइट्स इश्यू लाने का फैसला लिया है। इसके अलावा यह अब तक का सबसे बड़ा इक्विटी ऑफर भी है। कंपनी ने इस राइट्स इश्यू के जरिए 53,125 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला लिया है। 3 जून तक चलने वाले इस राइट्स इश्यू के तहत ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसके पास 14 मई तक कंपनी के 15 शेयर थे, वह एक अतिरिक्त शेयर खरीद सकता है। इसका अर्थ यह हुआ कि प्रति 15 शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर खरीदा जा सकता है।

जानें, कैसे कर सकते हैं राइट्स इश्यू के लिए आवेदन

यदि आपके पास 14 मई तक रिलायंस के शेयर मौजूद रहे हैं तो फिर आप इसके हकदार हैं। यदि आप राइट्स इश्यू ले सकते हैं तो फिर इसके बारे में आपको अपने डीमैट अकाउंट से जानकारी मिल जाएगी।

राइट्स इश्यू खरीदने की कोई अतिरिक्त सीमा नहीं है। 15 शेयरों पर एक राइट्स इश्यू के औसत के साथ आप कितने भी राइट्स इश्यू खरीद सकते हैं।

इस अनुपात से अधिक शेयरों की खरीद आप कर सकते हैं या फिर नहीं, इस बारे में कंपनी की ओर से बाद में फैसला लिया जाएगा।

आपको राइट्स इश्यू के अधिकार दिए गए हैं, लेकिन आप इन्हें नहीं खरीदना चाहते हैं तो शेयर मार्केट में जैसे अन्य शेयरों को बेचते हैं, ऐसे ही इन्हें बिकवाली के लिए रख सकते हैं।

यदि आप इन शेयरों को न खरीदकर बेचना चाहते हैं तो यह सुविधा 20 तारीख से ही उपलब्ध है और फिलहाल 163 रुपये का रेट चल रहा है।

इसी तरह से यदि आप अधिक शेयर चाहते हैं तो फिर स्टॉक मार्केट से खरीद सकते हैं।

राइट्स इश्यू की कीमत 1,257 रुपये प्रति शेयर कंपनी की ओर से तय की गई है।

फिलहाल सिर्फ 314 रुपये यानी 25 फीसदी रकम अदा करके ही आप शेयर खरीद सकते हैं।

बकाया रकम को आप अगली जो किस्तों में चुका सकते हैं। मई, 2021 में आप 25 फीसदी रकम अदा करसकते हैं और दिसंबर 2021 में बाकी 50 फीसदी हिस्सा जमा कर सकते हैं।

क्‍लिक करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस।