दिल्ली पुलिस ने पेट्रोलियम मंत्रालय से गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में आज दो ऊर्जा सलाहकार को गिरफ्तार किया है। कॉरपोरेट जासूसी के एक संदिग्ध मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कल तेल मंत्रालय के दो अधिकारियों, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के एक कर्मचारी और दो बिचौलिये को पैसे के लिए ऊर्जा कंपनियों को कथित तौर पर सरकारी गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमने इस मामले में प्रयास जैन और शांतनु सैकिया को गिरफ्तार किया है। दोनों ऊर्जा कंसल्टेंट हैं जिन्हें चोरी किया गया दस्तावेज मिला।
सैकिया एक पूर्व पत्रकार हैं, जो पेट्रोलियम मुद्दे पर एक वेब पोर्टल चलाते हैं और उनका दफ्तर डिफेंस कॉलोनी में हैं। जैन पटेल नगर में अपना कंसल्टंसी कंपनी चलाते हैं। दोनों को दोपहर में अदालत में पेश किया जाएगा।
कनॉट प्लेस में एक नामी भवन सहित कई ठिकानों पर छापा मारा गया जहां माना जाता है कि एक अग्रणी निजी पेट्रोलियम कंपनी का कार्यालय है।
माना जा रहा है कि यह आरआईएल का कार्यालय है।