बीते कुछ सालों से अनिल अंबानी की मुश्किलें बरकरार हैं। अनिल अंबानी पर कर्ज का बोझ है तो वहीं, बार-बार बैंकों को कर्ज देने में भी चूक रहे हैं। हालांकि, इस महीने यानी मार्च के शुरुआती हफ्ते में में अनिल अंबानी की मुश्किलें कुछ ज्यादा बढ़ गई हैं।

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) के कर्ज भुगतान में चूक का मामला सामने आया है। बीते शनिवार को कंपनी ने बताया कि उसने पंजाब एंड सिंध बैंक के 40 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण के भुगतान में चूक की है। रिलायंस कैपिटल की इस सहायक कंपनी ने बताया कि 40 करोड़ रुपये का कर्ज और 15 लाख रुपये का ब्याज समय पर नहीं चुका सकी है।

इस बीच, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने दोहा बैंक की उस याचिका को सही करार दिया है, जिसमें रिलायंस इंफ्राटेल के वित्तीय ऋणदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किए जाने का आग्रह किया गया है।

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो अनिल अंबानी के रिलायंस इंफ्राटेल की संपत्ति का अधिग्रहण कर रही है। रिलायंस इंफ्राटेल को इससे 4,400 करोड़ रुपये मिले हैं। इसी से अनिल अंबानी अपने देनदारों को भुगतान करने वाले हैं।

बीते सप्ताह ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अनिल अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के कुछ ठिकानों पर छापेमारी की। हेरफेर को लेकर कंपनी के CEO के दफ्तर पर भी छापा पड़ा। आपको बता दें कि अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंटेना और विकास बहल ने 2010 में फैंटम फिल्म्स को लॉन्च किया था। फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस में 50% हिस्सेदारी अनिल अंबानी ग्रुप की रिलायंस एंटरटेनमेंट के पास है।

खबर है कि अनिल अंबानी की रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (RNEL) को खरीदने वालों की रेस में नवीन जिंदल के स्वामित्व वाला JSPL समूह भी है। दरअसल, अनिल अंबानी की कंपनी पर 11 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। कर्ज चूक की वजह से कंपनी बिक्री प्रक्रिया से गुजर रही है।