Reliance acquires soft drink brands Campa, Sosyo: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने साफ्ट ड्रिंक के कारोबार में पेप्सी और कोका को टक्कर देने के लिए प्योर ड्रिंक ग्रुप से उसके दो साफ्ट ड्रिंक ब्रांडों कैम्पा और सोस्यो का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी की रणनीति है कि इसको इसी साल दीपावली पर दोबारा से लांच किया जाए। कंपनी की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की निदेशक ईशा अंबानी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि कंपनी एफएमसीजी सेग्मेंट में जल्द ही कदम बढ़ाएगी। इसके तुरंत बाद ही रिलायंस ने साफ्ट ड्रिंक के दोनों ब्रांडों का अधिग्रहण कर लिया।
निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, “मैं यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि इस साल, हम अपने तेजी से बढ़ते उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार को लॉन्च करेंगे। इस व्यवसाय का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले, किफायती उत्पादों को विकसित करना और वितरित करना है जो प्रत्येक भारतीय की दैनिक जरूरतों को पूरा करते हैं।”
रिलायंस के रिटेल बिजनेस को ईशा अंबानी ने संभाला
इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी उत्तराधिकार योजना को सार्वजनिक किया था। 29 अगस्त को हुई वार्षिक आम सभा इसकी घोषणा करते हुए बताया गया कि मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी को टेलीकॉम, बेटी ईशा अंबानी को रिटेल और छोटे बेटे अनंत अंबानी को न्यू एनर्जी बिजनेस की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि मुकेश अंबानी खुद को रिटायर नहीं किए हैं और कहा है कि वे कंपनी के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पहले की ही तरह करते रहेंगे।
मुकेश अंबानी ने कहा है कि बड़े बेटे आकाश को कंपनी का फंक्शनल हेड बनाया गया है, जबकि ईशा और अनंत को बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। आकाश की उम्र अभी 30 वर्ष है। उनको पिछले जून में रिलायंस इंफोकॉम का चेयरमैन बनाया गया है।
29 अगस्त को हुई समूह की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मुकेश अंबानी ने कहा कि “रिलायंस ने जामनगर में पूरी तरह से एकीकृत नई ऊर्जा निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र में 75,000 करोड़ रुपए के निवेश में तेजी लाने की योजना बनाई है क्योंकि इसका लक्ष्य 2025 तक चौबीसों घंटे (RTC) बिजली और आंतरायिक ऊर्जा की कैप्टिव जरूरतों के लिए 2025 तक सौर ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन पैदा करना है।”