रिलायंस एडीएजी समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी और उनके कारोबार से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं। इनमें से एक किस्सा अनिल अंबानी ने खुद बताया था।

दरअसल, अनिल अंबानी ने जब कॉलेज में एडमिशन लिया गया था, तब उन्हें गलती से सिंधी समझ लिया गया था। साल 2014 में एक कार्यक्रम के दौरान अनिल अंबानी ने बताया था कि कुल नाम के अंत में ‘नी’ होने के कारण पढाई के दौरान उन्हें गलती से सिंधी समझ लिया गया था। आपको यहां बता दें कि अनिल अंबानी ने मुंबई के केसी कॉलेज से पढ़ाई की है।

कार्यक्रम के दौरान अनिल अंबानी ने बताया था, ”मैंने केसी कॉलेज में 1975 में प्रवेश लिया। जब मैं यहां प्रवेश संबंधी साक्षात्कार के लिए आया, तो जिस भी आदमी से मैंने बात की, वह मुझसे सिंधी में बोल रहा था। कुंदनानी, भंबानी, निचानी, केवलरमानी की तरह, उनका सोचना था कि अंबानी भी वही हैं। ये वो सरनेम हैं जो सिंधी लगाते हैं।”

इस कार्यक्रम के दौरान अनिल अंबानी ने कहा था कि कुछ समय के लिए मुझे लगा, केसी कॉलेज में इसलिए प्रवेश मिला कि कुलनाम के अंत में ‘नी’ लगा था।

उन्होंने कहा, जो भी हो मुझे अपने कुल नाम अंबानी पर फख्र है। मुझे गर्व है कि मैं गुजराती हूं और इन सबसे से ऊपर भारतीय होने का बहुत फख्र है। जब अनिल अंबानी ये किस्सा सुना रहे थे, तब कार्यक्रम में उनकी मां कोकिलाबेन और पत्नी टीना अंबानी भी मौजूद थीं।

बता दें कि बीते कुछ सालों से अनिल अंबानी कर्ज के बोझ में दबे हैं। अनिल अंबानी की कई कंपनियां बिक्री प्रक्रिया से गुजर रही हैं। किसी जमाने में दुनिया के टॉप अरबपतियों में शुमार अनिल अंबानी अब इस सूची से बाहर हो चुके हैं।