कोरोना काल में केंद्र सरकार की ओर पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अब नवंबर तक प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त राशन हर महीने दिया जाएगा। इसके अलावा राशन कार्ड धारक पहले की तरह छूट पर हर महीने 5 किलो राशन ले सकते हैं और एक किलो दाल भी मुफ्त दी जा रही है। इस तरह से नवंबर तक प्रति व्यक्ति कुल 11 किलो राशन मिलना है। हालांकि इसके लिए यह जरूरी है कि आपके पास राशन कार्ड हो। बिना राशन कार्ड के लाभ मिलने में आपको समस्या का सामना करना होगा। ऐसे में यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो फिर खाद्य सुरक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कैसे आप इसके लिए करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन…
– फूड सिक्योरिटी स्कीम के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको https://nfs.delhi.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको दाईं तरफ दिए गए विकल्पों में से Apply Online for Food Security को चुनना होगा। इसके बाद नया पेज खुलेगा और नीचे दिए Register के विकल्प को चुनना होगा।
– Register पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, जहां आपको आधार या वोटर आईडी कार्ड का विकल्प चुनना होगा और उसका नंबर दर्ज करना होगा। सिक्योरिटी कोड भरना होगा और सबमिट करना होगा।
– फिर नए पेज में आपको अपना नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, पति या फिर पत्नी का नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी। इसके अलावा दिल्ली या फिर अन्य किसी राज्य के अपने मौजूदा पते को दर्ज करना होगा। नीचे स्थायी पता देना होगा। ईमेल और मोबाइल नंबर देना होगा। फिर सिक्योरिटी कोड फिल करके Continue to Register पर क्लिक करना होगा।
– इसके साथ ही नया पेज खुलेगा और वहां आपको एक्सेस कोर्ड और पासवर्ड दर्ज करना होगा, जो आपको मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा और उसकी एक स्लिप आ जाएगी, जिसे आपको डाउनलोड करना होगा और भविष्य में उसके जरिए स्टेटस जान सकेंगे। इसके साथ ही मोबाइल पर आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भी आ जाएगा।