रिलायंस कम्युनिकेशंस जल्द ही रिलांयस जियो नेटवर्क पर 4जी सर्विस शुरू करेगा। इसके तहत केवल 93 रुपये में 10 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। यह सुविधा सीडीएमए ग्राहकों को चुनिंदा सर्किल्स में मिलेगी। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ”आरकॉम ने टेलीकॉम मंत्रालय को लिखा है कि वह अपने सीडीएमए ग्राहकों को अगले सप्ताह से 4जी सुविधाएं देने के लिए रिलायंस जियो इंफोकॉम नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा।” गौरतलब है कि वर्तमान में 3जी डाटा की शुरुआत कम से कम 200 रुपये से शुरू होती है। इसके तहत 28 दिन के लिए 1 जीबी डाटा मिलता है। रिलायंस के प्लान की तुलना करें तो लगभग 9 रुपये में एक जीबी नेट डाटा मिलेगा और वह भी 4जी।
200 रुपए में 75GB 4जी डेटा के साथ 4500 मिनट देगा रिलायंस Jio
कंपनी ने टेलीकॉम मंत्रालय के साथ साझा किए डाटा में बताया कि उसके 90 प्रतिशत सीडीएमए ग्राहकों ने 4जी सर्विस में अपग्रेड होने का चुनाव किया है। रिलायंस कम्युनिकेशन के पास 80 लाख सीडीएमए उपभोक्ता हैं। रिलायंस कम्युनिकेशन 93 रुपये से 10 जीबी 4जी डाटा की शुरुआत करेगा। प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में रिलायंस का डाटा 94 प्रतिशत तक सस्ता होगा। आरकॉम के डाटा सर्विस की दरें 93 से 97 रुपये के बीच होगी। कंपनी की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है।
जियो 4जी लॉन्च की तैयारी में रिलायंस, 200 रुपये की सिम में मिलेगा फ्री नेट डाटा और कॉलिंग
रिलायंस के दूरसंचार मंत्रालय को लिखे खत में बताया गया है कि वह मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, पूर्वी और पश्चिमी यूपी, ओडिशा, मध्य प्रदेश और बिहार में 4जी डाटा सर्विस लॉन्च करेगी। जुलाई के मध्य तक कंपनी तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, राजस्थान समेत छह और सर्किल में अपनी सर्विस को बढ़ावा देगी। हालांकि ऐसा वह मंत्रालय की अनुमति के बाद ही कर पाएगी।
Reliance Jio 4G: जानें, क्या है ऑफर, कैसे मिलेगा सिम

रिलायंस कम्युनिकेशन ने 20 सर्किल में 6600 करोड़ रुपये खर्च टावरों की क्षमता बढ़ाई है। सूत्रों का कहना है कि पुराने सीडीएमए हैंडसेट नए नेटवर्क पर काम नहीं करेंग। कंपनी अगले दो महीने में सीडीएमए तकनीक को हटा देगी।

