रिजर्व बैंक ने कहा है कि केंद्रीय केवाईसी रिकॉर्ड रजिस्ट्री बैंकों तथा अन्य इकाइयों को 15 जुलाई से डाटा अपलोड करने की अनुमति देगा। रजिस्ट्री ग्राहकों के केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) रिकॉर्ड रखेगा और उसे साझा करेगा। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार (8 जुलाई) को कहा, ‘केंद्रीय केवाईसी रिकॉर्ड रजिस्ट्री का ‘लाइव रन’ 15 जुलाई 2016 से चरणबद्ध तरीके शुरू होगा। इसकी शुरुआत नए ‘व्यक्तिगत खातों’ से होगी।’
केंद्रीय केवाईसी रजिस्ट्री ग्राहकों के केवाईसी रिकॉर्ड को प्राप्त करेगा, उसका भंडारण करेगा और उसे डिजिटल फॉर्म में लाएगा। इसके लिए संबंधित नियमों में जरूरी संशोधन किए गए हैं। अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) के रिकॉर्ड को केन्द्रीय केवाईसी रजिस्ट्री द्वारा सुरक्षित रखा जाएगा और इसे समूचे वित्तीय क्षेत्र में किसी भी रिपोर्टिंग इकाई द्वारा ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।