RBI MPC Meeting Feb 2025 Time Today: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक आज (7 फरवरी 2025) खत्म होगी। आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा आज सुबह 10 बजे कमेटी के फैसले का ऐलान करेंगे। तीन दिन तक चली इस मीटिंग में रेपो रेट में कटौती की जाए या ना की जाए, इस पर गहन विचार-विमर्श हुआ। अधिकर अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि इस बार आरबीआई रेपो रेट में 25bps की कटौती कर सकती है।
RBI Monetary Policy Date and Time
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी का फैसला 7 फरवरी 2025 को आएगा। सुबह 10 बजे देश के सबसे बड़े बैंक द्वारा यह फैसला सुनाया जाएगा कि लोन ग्राहकों को राहत मिलने जा रही है या नहीं। आरबीआई के फैसले को लाइव आप Reserve Bank Of India के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ धीरज रेली ने कहा, “गवर्नर मल्होत्रा के नेतृत्व में आगामी एमपीसी बैठक में आरबीआई द्वारा रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती की व्यापक उम्मीद है। हालांकि, यह फैसला काफी संतुलित है। केंद्रीय बैंक इसके बजाय लिक्विडिटी उपायों को प्राथमिकता दे सकता है और दर में कटौती को अप्रैल की नीति समीक्षा तक टाल सकता है, खासकर बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं के मद्देनजर।’ आरबीआई ने आखिरी बार रेट कट की घोषणा मई 2020 में की थी।
Repo Rate Cut के पक्ष में कई तर्क
अर्थशास्त्रियों के अनुसार, MPC को तीन दिवसीय बैठक के दौरान केंद्रीय बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित प्रमुख सुधार नीतियों पर विचार-विमर्श करना था, विशेष रूप से राजकोषीय समेकन (fiscal consolidation) पर ध्यान केंद्रित करना था। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी जिसके कारण वैश्विक व्यापार तनाव में वृद्धि हुई, धीमी घरेलू अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति।
हालांकि दर में कटौती के पक्ष में सुस्त आर्थिक विकास, सरकार के अग्रिम अनुमान और बैंकिंग प्रणाली में लिक्विडिटी को बढ़ावा देने के हालिया प्रयासों जैसे कई तर्क हैं। फिर भी चुनौतियां बनी हुई हैं और इस समय आरबीआई के रुख और उसके फैसले के पीछे के तर्क को जानना दिलचस्प होगा। इसके अलावा, संजय मल्होत्रा ने अन्य साथियों के साथ मिलकर रुपये को अधिक स्वतंत्र रूप से चलने की अनुमति देने की इच्छा दिखाई है।
संजय मल्होत्रा के नेतृत्व में यह पहली एमपीसी बैठक होगी। संजय मल्होत्रा ने इससे पहले दिसंबर में शक्तिकांत दास की जगह अगले 3 वर्षों के लिए केंद्रीय बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला था।
फरवरी की बैठक चालू वित्तीय वर्ष की आखिरी बैठक है। जानें इस वित्तीय वर्ष में आरबीआई एमपीसी की बैठक कब-कब हुई:
3-5 अप्रैल, 2024
5-7 जून, 2024
6-8 अगस्त, 2024
7-9 अक्टूबर, 2024
4-6 दिसंबर, 2024
5-7 फरवरी, 2025
MPC मीटिंग का फैसला कहां देख सकते हैं?
संजय मल्होत्रा की अगुवाई में आरबीआई एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक आज खत्म हो रही है और नीति समिति के फैसले की घोषणा सुबह 10:00 बजे की जाएगी। आरबीआई गवर्नर का भाषण RBI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकता है। इसके अलावा, अपडेट को Jansatta.com सहित प्रमुख फाइनेंशियल न्यूज प्लेटफार्मों और सोशल मीडिया पर भी चेक किया जा सकता है।