रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एच आर खान ने आज कहा कि ई-कामर्स कारोबार को लेकर केंद्रीय बैंक की कुछ चिंताएं हैं और इस बारे में दिशानिर्देश लेकर आएगा।

एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया) के एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ मुद्दे हैं जिन्हें हम देखने की कोशिश कर रहे हैं। ई-कामर्स नया है और हम इसे दूर नहीं कर सकते, इसीलिए हम इस पर गौर करेंगे….हम इसको लेकर कुछ दिशानिर्देश लाने पर विचार कर रहे हैं।’’

हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि नियामक की आखिर चिंता किस बात को लेकर है।

इससे पहले, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी कहा था कि उनके विभाग की मामले पर नजर है।

उल्लेखनीय है कि दुकानों के जरिये माल बेचने वाले परंपरागत कारोबारियों ने ई-कामर्स को लेकर प्रतिस्पर्धा आयोग से शिकायत की है।

खान ने कहा कि रिजर्व बैंक बकाये बिल के आधार पर कर्ज देने की व्यवस्था पर जल्दी ही अंतिम दिशानिर्देश जारी करेगा। इस संबंध में मसौदा जुलाई में जारी किया गया था।