बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित भारतीय रिजर्व बैंक की इमारत में आज आग लग गई। दमकल विभाग के सूत्रों ने कहा कि आग से किसी के हताहत होने की कोई तत्काल खबर नहीं है।
उन्होंने कहा कि आग आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे इमारत की चौथे मंजिल पर लगी। दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
सूत्रों के मुताबिक आग लगने के कारणों की पुष्टि होनी अभी बाकी है। वही बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।