Ram Navami Bank Holiday 2024:चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था। इस बार 17 अप्रैल 2024 (बुधवार) को राम नवमी का पावन दिन है। राम नवमी के दिन पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि, सभी राज्यों में यह सरकारी छुट्टी नहीं है और कुछ चुनिंदा शहरों में ही बैंक बंद रहेंगे।
राम नवमी के मौके पर अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची और शिमला में बैंकों में सरकारी अवकाश रहेगा।
आपको बता दें कि रिजर्व बंक ऑफ इंडिया (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ पर बैंकों की छुट्टी की लिस्ट दी गई है। बैकों की छुट्टी को आरबीआई ने Negotiable Instruments Act, Holidays under the Negotiable Instruments Act और Real-Time Gross Settlement Holidays जैसी तीन कैटिगिरी में बांटा है।
Internet Banking
आपको बता दें कि भले ही आपके शहर में बैंक ब्रांच नहीं खुलेगी। लेकिन सभी ग्राहक ऑनलाइन इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग जैसी सर्विसेज का फायदा ले सकेंगे। लेकिन अगर आपका कोई ऐसा काम है जिसे बैंक जाकर ही निपटाया जा सकता है तो आप राम नवमी की छुट्टी के दिन से पहले ही निपटा लें।
Upcoming Bank Holidays
आपको बता दें कि राम नवमी के अलावा भी अप्रैल और मई में कई दिन अलग-अलग राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
1.आज बीहू (15 अप्रैल) के मौके पर भी कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
2.राम नवमी (17 अप्रैल)
3.लोकसभा चुनाव (19 अप्रैल)
4.गरिया पूजा (20 अप्रैल
वहीं मई 2024 में भी 6 दिन बैंक नहीं खुलेंगे।
1 मई (मई दिवस)
रबींद्रनाथ टैगोर जन्मदिवस (8 मई)
अक्षय तृतीया (10 मईः
सिक्किम दिवस (16 मई)
बुद्ध पूर्णिमा (23 मई)
नज़रुल जयंती (25 मई)